स्वतंत्रता दिवस को देखते हुए कई रिटेल स्टोर्स व ई-कॉमर्स शॉपिंग साइट्स भारी छूट व डिस्काउंट के साथ सेल की शुरूआत कर रही हैं। इस कड़ी में शाओमी ने इंडिया में अपनी Independence Day Sale 2019 की घोषणा कर दी है। यह सेल आज यानी 7 अगस्त को दोपहर 12PM से शुरू होने वाली। सेल 11 अगस्त तक चलेगी।
कंपनी इस सेल का आयोजन मी.कॉम के साथ ही फ्लिपकार्ट और अमेजन इंडिया पर भी करेगी। फ्लिपकार्ट नैशनल शॉपिंग डेज सेल और अमेजन फ्रीडम सेल 8 अगस्त से 10 अगस्त के बीच आयोजित की जाएगी। इस दौरान शाओमी के फोन्स पर धांसू डिस्काउंट दिया जाएगा। इसे भी पढ़ें: Xiaomi का सस्ता फोन Redmi 7A ऑफलाईन स्टोर्स पर हुआ सेल के लिए उपलब्ध, यह है नई कीमत
इस सेल के दौरान कंपनी अपनी सबसे पॉप्यूलर सीरीज के अंदर आने वाले रेडमी नोट 7 प्रो को पर भारी डिस्काउंट की पेशकश कर रही है। इस हैंडसेट के 4जीबी+64जीबी मॉडल को 12,999 रुपए में बेचा जाएगा। वहीं, इसके 6जीबी रैम व 64जीबी/128जीबी स्टोरेज वेरियंट्स को क्रमश: 13,999 रुपए व 15,999 रुपए में उपलब्ध कराया जाएगा।
वहीं, सेल में सेल्फी के शौकीन ग्राहकों के लिए 32-मेगापिक्सल फ्रंट कैमरे वाला Redmi Y3 को कम कीमत में सेल किया जाएगा। इस डिवाइस के 3जीबी+32जीबी स्टोरेज वेरिएंट 8,999 रुपए और 4जीबी+64जीबी स्टोरेज वेरिएंट को 10,999 रुपए में सेल किया जाएगा। इसे भी पढ़ें: Xiaomi ने की घोषणा शुरू हुआ Redmi Note 8 का निर्माण, क्या फिर बनेगा नया रिकॉर्ड ?
शाओमी की सेल में रेडमी नोट 6 प्रो के 6जीबी+64जीबी वेरिएंट को 12,999 रुपए और रेडमी 6 प्रो के 4जीबी+64जीबी स्टोरेज वेरिएंट को 9,999 रुपए में खरीदा जा सकता है। इसके अलावा रेडमी 6 को ग्राहक इस सेल में 6,999 रुपये में खरीद सकेंगे।