अभी कल ही शाओमी इंडिया के हैड मनु कुमार जैन ने अपने आॅफिशियल ट्वीटर अकाउंट के माध्यम से बताया है कि दिवाली फेस्टिव सेल के दौरान कंपनी ने एक महीने में 40 लाख से ज्यादा स्मार्टफोन बेचने का रिकार्ड बनाया है। इसमें कोई दो राय नहीं कि शाओमी स्मार्टफोन भारतीय बाजार में तेजी से अपनी पैठ बना रहे हैं। वहीं आज शाओमी ने एक और चौंकाने वाली खबर देते हुए कहा है कि कंपनी इस 2 नंवबर को अपनी एक नई स्मार्टफोन सीरीज़ देश में लॉन्च करने जा रही है।
दिवाली पर शाओमी ने 1 महीने में बेचे 40 लाख से ज्यादा स्मार्टफोन
शाओमी ने मीडिया ईन्वाइट शेयर करते हुए कहा है कि नवंबर की 2 तारीख को कंपनी राजधानी दिल्ली में एक कार्यक्रम का अयोजन करने जा रही है और इसी कार्यक्रम के दौरान वह अपनी एक नई स्मार्टफोन सीरीज़ देश में लॉन्च करेगी। मीडिया ईन्वाइट में हैशटैग के साथ ‘योर बेस्ट सेल्फी’ लिखा हुआ है जिससे यह साफ हो जाता है कि शाओमी का यह फोन सेल्फी के मामले में कुछ खास होगा।
Brace yourself, the best selfie smartphone is coming soon! A brand new series 🤗
RT if you are excited!#YourBestSelfie pic.twitter.com/YSysiqoosE
— Manu Kumar Jain (@manukumarjain) October 26, 2017
मीडिया ईन्वाइट में एक बिजली का लोगो भी लगाया गया है, जिससे उम्मीद की जा रही है कि शाओमी के इस नए फोन में या तो अधिक पावर वाली बैटरी होगी या फिर फोन की बैटरी को 3.0 क्विक चार्ज तकनीक पर पेश किया जाएगा। कुछ खबरों पर यकिन करें तो शाओमी के इस नए फोन में 16-मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा देखने को मिल सकता है जो फ्रंट फ्लैश से लैस होगा।
बहरहाल शाओमी के इस नए स्मार्टफोन के लिए अभी 2 नवंबर का इंतजार करना होगा। देश में शाओमी के बढ़ते बाजार को लेकर आपको बता दें कि साल 2017 की पहली छमाही में शाओमी ने सिर्फ भारत देश से 328 प्रतिशत का मुनाफा कमाया है। कंपनी का टारगेट साल 2018 में 100 मिलियन स्मार्टफोन भारत में बेचने का है।