पिछले कुछ दिनों से शाओमी रेडमी नोट 4 के नए संस्करण को लेकर काफी चर्चा जारी है। खबर के अनुसार कंपनी जल्द ही रेडमी नोट 5 को लॉन्च कर सकती है। हाल में इस फोन के स्पेसिफिकेशन एक चीनी आॅनलाइन साइट पर लिस्ट कर दिए गए थे। ऐसे फोन को लेकर कई कयास शुरू हो गए। अभी इस फोन की चर्चा अभी जारी ही थी कि कंपनी के इंडिया हेड मनु कुमार जैन ने एक और ट्विट कर के इस हलचल को और बढ़ा दिया है। उन्होंने कल एक ट्विट किया था जिसमें आई डिवाइस का जिक्र था।
हालांकि उसमें कहीं भी फोन के बारे में नहीं लिखा गया है लेकिन उस ट्विट में भारतीय झंडे के रंग का उपयोग किया गया है। ऐसे में आप कह सकते हैं कि कंपनी का नया डिवाइस मेड इन इंडिया होगा।
"i" is coming soon!
Any guesses what is this? 🤔 @XiaomiIndia pic.twitter.com/rfmXuA8dfq
— Manu Kumar Jain (@manukumarjain) November 18, 2017
यूसी ब्राउजर पर लगा डाटा चोरी का आरोप, गूगल ने प्ले स्टोर पर ऐप को किया बैन
हालांकि खबरों की माने तो शाओमी द्वारा नए मोबाइल एक्सेसरीज हो लॉन्च किया जा सकता है तो आई सीरीज में होगा। इसमें पावर बैंक या म्यूजिक प्लेयर हो सकते हैं। हाल में शाओमी ने भारत में अपने नए वाई सीरीज के फोन की शुरुआत की है। एक रेंज के ये फोन खास कर सेल्फी के लिए हैं जो मेड इन इंडिया हैं।
रेडमी नोट 4 को टक्कर देगा 3जीबी रैम वाला सैमसंग गैलेक्सी जे5 प्राइम (2017), वेबसाइट पर हुआ लिस्ट
हालांकि जो ट्विट किया गया है उससे आशा किया जा सकता है जल्द ही शाओमी अपने नए डिवाइस से पर्दा उठाने वाली है या हो सकता है कि आई से कंपनी एक नए सीरीज की शुरुआत करे।