Xiaomi ने मार्च महीने में इंडिया में अपनी ‘रेडमी नोट 9’ सीरीज़ को पेश करते हुए एक साथ दो फोन Redmi Note 9 Pro और Note 9 Pro Max लॉन्च किए थे। पिछले दिनों सीरीज़ में Redmi Note 9 स्मार्टफोन को जोड़ते हुए शाओमी ने नोट 9 सीरीज़ को इंटरनेशनल मार्केट में भी उतार दिया है। इंडिया में नंबर वन स्मार्टफोन ब्रांड बन चुकी शाओमी ने अपनी सीरीज़ को बेचने के लिए एक ऐसी बड़ी गलती कर दी, जिसकी वजह से कंपनी को हजारों लोगों की नाराज़गी का शिकार होना पड़ा है। सिर्फ इतना ही नहीं Xiaomi को यह गलती इतनी भारी पड़ी है कि उसे सबके सामने माफी भी मांगनी पड़ी है।
माज़रा कुछ यूं है कि Xiaomi ने Redmi Note 9 Pro स्मार्टफोन की बिक्री के लिए एक नया विज्ञापन बनाया था। इस विज्ञापन में शाओमी ने रेडमी नोट 9 प्रो को पावरफुल बताते हुए एक न्यूक्लियर बम यानि परमाणु हथियार को दिखाया था। साथ ही इस विज्ञापन में शाओमी ने ‘फैट मैन’ नाम का यूज़ भी किया था। शाओमी ने इस विज्ञापन को जापान में जारी कर दिया। आपको याद दिला दें कि दूसरे विश्व युद्ध के दौरान जापान के नागासाकी में न्यूक्लियर बम गिराया गया था, जिससे हजारों लोगों की मौत हो गई थी और पूरा शहर तबाह हो गया था।
Xiaomi द्वारा यह विज्ञापन चलाए जाने के बाद जापान के लोगों की नाराज़गी का शिकार होना पड़ा और हर ओर से शाओमी को आलोचना झेलनी पड़ी है। जापान में हुए परमाणु अटैक का नाम भी ‘Fat Man’ ही था। मामले ने जब तूल पकड़ना शुरू किया तो शाओमी को अपना यह विज्ञापन बंद करना पड़ा और वीडियो हटाते हुए माफी मांगनी पड़ी। शाओमी ने अपने ऑफिशियल प्लेटफॉर्म से जापान की जनता से माफी मांगी है और भविष्य में इस तरह की गलती न दोहराए जाने की बात कही है।
弊社、最新製品のプロモーションビデオに関するコメントを掲載します。今後の再発防止に努めます。 pic.twitter.com/ZSXbSZElEi
— Xiaomi Japan (@XiaomiJapan) May 6, 2020
उपरोक्त ट्वीट को हिंदी में ट्रांसलेट करें तो एंडरॉयड अथॉरिटी के अनुसार अनुवाद कुछ ऐसा होगा —
‘ओवरसीज मार्केट के लिए लेटेस्ट प्रोडक्ट प्रोमोशन में खराब कॉन्टेन्ट का इस्तेमाल किया था और अब वीडियो को हटा दिया गया है। शाओमी दुनियाभर के यूजर्स और सभ्यताओं का सम्मान करती है। और नए प्रोडक्ट्स के प्रोमोशन के दौरान हम उनके और करीब आएंगे। हम भविष्य में ऐसा कुछ भी ना हो, इसे रोकने की पूरी कोशिश करेंगे और समस्या को हल करेंगे।”
Redmi Note 9 Pro
रेडमी नोट 9 प्रो की बात करें तो इस फोन में 6.67-इंच पंच-होल फुल स्क्रीन डिसप्ले HD+ दी गई है। इस डिसप्ले में (1080 x 2,400p) रिजोल्यूशन और 20:9 आस्पेक्ट रेश्यो मिलता है। इसके साथ ही फोन में कंपनी ने 2.3GHz क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 720G ऑक्टा-चिपसेट दिया गया है। साथ ही फोन में 4GB रैम के साथ 64GB इंटरनल स्टोरेज और 6GB रैम के साथ 128GB की स्टोरेज दी गई है। हालांकि, माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से फोन की स्टोरेज को 512GB तक बढ़ाया जा सकता है।
इसके अलावा कनेक्टिविटी फीचर्स के तौर पर Redmi Note 9 Pro में 4G एलटीई, डुअल सिम स्लॉट, वाई-फाई, ब्लूटूथ 5.0, जीपीएस/ GLONASS, वीवाईफाई, 3.5एमएम हैडफोन जैक और यूएसबीटाइस-सी चार्जिंग पोर्ट जैस ऑप्शन मौजूद हैं। इसके साथ ही फोन एंडरॉयड 10 पर आधिरत है। शाओमी ने रेडमी नोट 9 प्रो को दो रैम व स्टोरेज वेरिएंट में लॉन्च किया है। हैंडसेट के 4GB रैम और 64GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 12,999 रुपए है। वहीं, 6GB रैम और 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 15,999 रुपए है।