Xiaomi इन दिनों अपने दो फ्लैगशिप स्मार्टफोन पर काम कर रहा हैं। शाओमी के इन दोनों स्मार्टफोन के बारे में बताया जा रहा है कि इनके कोडनेम K8 और J18s है। इन दोनों स्मार्टफोन को लेकर अटकलें लगाई जा रही हैं कि ये दोनों फोन इन-स्क्रीन कैमरा वाले कंपनी के पहले डिवाइस हो सकते हैं। चाइनीज टिपस्टर Digital Chat Station ने अपने Weibo अकाउंट में शाओमी के अपकमिंग स्मार्टफोन J18s को लेकर स्पेसिफिकेशन्स शेयर किए हैं।
Xiaomi ने चीन में मार्च महीने में अपना पहला फोल्डेबल स्मार्टफोन MI MIX Fold को लॉन्च किया है। शाओमी के अपकमिंग J18s स्मार्टफोन को लेकर कहा जा रहा है कि यह कंपनी का दूसरा फोल्डेबल फोन हो सकता है। टिपस्टर का दावा है कि J18s स्मार्टफोन में 90Hz रिफ्रेश रेट के साथ पेश किया जा सकता है। यह भी पढ़ें : Samsung Galaxy Z Flip3 स्मार्टफोन कम कीमत में अगस्त में हो सकता है लॉन्च, बदल जाएगा स्मार्टफोन बाजार
वहीं, शाओमी के पहले फोल्डेबल स्मार्टफोन Mi MIX Fold के आउटर डिस्प्ले की बात करें तो इसका रिफ्रेट रेट 90Hz था। वहीं इस फोन के मेन डिस्प्ले का रिफ्रेश रेट 60Hz था।संभावनाएं व्यक्त की जा रही हैं कि अपकमिंग J18s फोल्डेबल फोन में कंपनी 90Hz रिफ्रेश रेट का डिस्प्ले ऑफर कर सकती है। इसके साथ ही कैमरा स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो शाओमी के इस फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया जा सकता है। इस फोन का प्राइमरी कैमरा 108 मेगापिक्सल का है, जिसके साथ 3X ऑप्टिकल जूम वाला लिक्विड लेंस और एक अल्ट्रावाइड स्नाइपर दिया जा सकता है। यह भी पढ़ें : Samsung ला रहा कमाल की कैमरा टेक्नोलॉजी, Galaxy S22 Ultra से फोटोग्राफी में मिलेगा DSLR जैसा मजा
Xiaomi ने पिछले साल अगस्त में अपनी थर्ड जेनेरेशन अंडर डिस्प्ले कैमरा टेक्नोलॉजी को पेश किया था। शाओमी का कहना था कि इस टेक्नोलॉजी में कंपनी ने डिस्प्ले के सब-पिक्सल गैप में से कैमरा फोटो क्लिक करता है। कैमरा के ऊपर की डिस्प्ले पूरे फोन की डिस्प्ले में उपलब्ध पिक्सल प्रोड्यूस करता है। इससे कैमरा पूरी तरह डिस्प्ले के अंदर छिपा रहता है। इसके साथ ही शाओमी का यह भी कहना था कि यह कैमरा ट्रेडिशनल कैमरा की तरह फोटो क्लिक करता है।