प्रमुख मोबाइल फोन निर्माता कंपनी शाओमी ने आज मी 5सी के साथ ही रेडमी 4एक्स हैंडसेट को भी लॉन्च कर दिया है। जहां शाओमी मी 5सी को कंपनी ने सर्ज चिपसेट के साथ पेश किया है वहीं रेडमी 4एक्स कम रेंज वाला फोन है जो क्वालकॉम चिपसेट पर कार्य करता है।
शाओमी रेडमी 4एक्स में आपको 5-इंच की एचडी स्क्रीन मिलेगी। कंपनी ने इसमें 2.5डी कर्व्ड ग्लास डिसप्ले का उपयोग किया है और इसकी बॉडी मैटल की बनी है। शाओमी रेडमी 3एस की तरह रेडमी 4एक्स की बॉडी भी कर्व्ड है। कंपनी का कहना है कि कम कीमत के बावजूद यह फोन आपको प्रीमियम अहसास कराने में सक्षम है।
शाओमी रेडमी 4एक्स को क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 435 चिपसेट पर पेश किया गया है। और इसमें 2जीबी रैम के साथ 16जीबी की मैमोरी ओर 3जीबी रैम के साथ 32जीबी की मैमोरी दी गई है। पावर बैकअप के लिए इस फोन में 4,100 एमएएच की बैटरी दी गई है।
64जीबी मैमोरी और सर्ज एस1 चिपसेट पर लॉन्च हुआ शाओमी मी5 सी
फोटोग्राफी के लिए फोन में 13-मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है। इसके साथ ही 5-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा उपलब्ध है। कनेक्टिविटी के लिए इस फोन में 4जी वोएलटीई के साथ वाईफाई सपोर्ट भी मिलेगा। वहीं इस फोन में फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। इस फोन को 699 युआन और 899 युआन में लॉन्च किया गया है जो भारतीय कीमत के अनुसार 7,000-8000 रुपये के आसपास है।
इस वीडियो को भी देखें।