काफी समय से जानकारी सामने आ रही है कि Huawei, Motorola और Samsung की तरह ही चाइनीज स्मार्टफोन कंपनी शाओमी एक फोल्डेबल स्मार्टफोन को पेश करने का विचार कर रही है। वहीं, अब तक सामने आई जानकारी के अनुसार कंपनी इस डिवाइस पर काम भी कर रही है। हाल ही में सामने आई एक रिपोर्ट में कहा गया है कि शाओमी की ओर से लिए गए पेटेंट के हिसाब से कंपनी का बीच से मुड़ने वाला स्मार्टफोन Moto Razr 2019 जैसा हो सकता है।
दरसल, Xiaomi ने क्लैमशेल डिजाइन वाला फोल्डेबल फोन पेटेंट करवाया है। वहीं, इससे जुड़े कुछ डीटेल्स भी सामने आए हैं। सामने आए दो पेटेंट्स में क्लैमशेल डिजाइन के अलावा जानकारी मिली है कि इस पोन में पॉप-अप कैमरा भी दिया जाएगा। पेटेंट के अनुसार शाओमी का मुड़ने वाले डिवाइस पॉप-अप कैमरा मकैनिज्म और एक एलईडी फ्लैश के साथ आ सकता है।
लेटेस्ट पेटेंट 6 दिसंबर, 2019 को लिया गया है और इसे WIPO (वर्ल्ड इंटलेक्चुअल प्रॉपर्टी ऑफिस) डाटाबेस में देखा गया है। पेटेंट में सामने आए स्केच की मानें तो फोन में डुअल रियर कैमरा सेटअप होगा। पेटेंट से पता चला है कि कंपनी डिवाइस में पीछे की ओर भी एक छोटी सी स्क्रीन दे दी जाएगी। इस छोटे सेकंडरी रियर डिसप्ले पर तीन होल बने होंगे। इसके अलावा यूजर्स को नोटिफिकेशंस दिखाई देंगे।
बता दें, इससे पहले भी शाओमी एक दो बार मुड़ने वाले स्मार्टफोन का पेटेंट सामने आ चुके हैं। उम्मीद की जा सकती है कि अगले साल कंपनी ऐसा डिवाइस मार्केट में उतारने की तैयारी कर रही है। इससे पहले सामने ए पेटेंट में डिजाइन कुछ ऐसा ही था।
बता दें कि कुछ समय पहले शाओमी के एक और फोन का पेटेंट फाइल हुआ था, जिसमें पेंटा पॉप-अप कैमरा सेटअप देखा गया था। पेटेंट में पॉप-अप कैमरे में पांच सेंसर्स को देखा गया था। डिजाइन से अंदाजा लगाया जा रहा है कि यह कैमरा सेटअप फ्रंट और रियर दोनों के लिए काम करेगा। अगर फोन को अनफोल्ड किया जाए तो यह पॉप-अप कैमरा फोन के लेफ्ट साइड में दिखाई दे रहा है। हालांकि इसके फाइनल डिजाइन में बदलाव भी किए जा सकते हैं। इससे पहले सामने आई रिपोर्ट्स के मुताबिक, शाओमी का फोल्डेबल फोन 74,000 रुपये की कीमत के आसपास लॉन्च किया जा सकता है।