कोरोना वायरस का असर पूरे विश्व की अर्थव्यवस्था पर पड़ा है। देश में तमाम काम धंघे बंद पड़े हैं। स्मार्टफोन इंडस्ट्री भी इससे अछूती नहीं है। Xiaomi ने पिछले महीने घोषणा की थी कि कंपनी अपना 108 मेगापिक्सल कैमरे वाला 5G स्मार्टफोन मी 10 इंडिया में भी लॉन्च करेगी। इस फोन की लॉन्च डेट पहले 31 मार्च तय हुई थी लेकिन देश में लगे लॉकडाउन के चलते फिर यह डेट टालनी पड़ी थी। वहीं आज अपने फैन्स को तोहफा देते हुए शाओमी ने अनाउंस कर दिया है कि आज से चार दिन बाद यानि 8 मई को यह पावरफुल फोन Xiaomi Mi 10 भारतीय बाजार में लॉन्च कर दिया जाएगा
Xiaomi ने ट्वीट करते हुए खुलासा किया है कि आने वाली 8 मई को कंपनी भारत में अपना नया स्मार्टफोन Xiaomi Mi 10 लॉन्च कर देगी। कंपनी कोरोना के प्रकोप के चलते किसी ईवेंट का आयोजन नहीं करेगी बल्कि ऑनलाईन प्लेटफॉर्म पर लाईव स्ट्रीमिंग के जरिये इस डिवाईस को भारतीय बाजार में उतारेगी। Xiaomi ने अपने ट्वीट में इस आगामी फोन का नाम Mi 10 5G बताया है, जिससे साफ हो गया कि यह इंडिया आने वाला शाओमी का नेक्स्ट 5जी फोन होगा। हालांकि 8 मई को फोन लॉन्च का टाईम क्या होगा इसके लिए इंतजार किया जा रहा है।
Xiaomi Mi 10
शाओमी मी 10 की बात पहले करें तो यह स्मार्टफोन 1080 × 2340 पिक्सल रेज्ल्यूशन वाली 6.67 इंच की फुलएचडी+ पंच-होल कर्व्ड एमोलेड डिसप्ले सपोर्ट करता है। इस फोन की स्क्रीन 90हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट पर काम करती है तथा शाओमी ने फोन को इन-डिसप्ले फिंगरप्रिंट सेंसर तकनीक से लैस किया है। यह स्मार्टफोन एंडरॉयड के लेटेस्ट ओएस एंडरॉयड 10 पर लॉन्च हुआ है जो मीयूआई 11 पर काम करता है। वहीं प्रोसेसिंग के लिए Xiaomi Mi 10 में क्वॉलकॉम का स्नैपड्रैगन 865 चिपसेट दिया गया है। गौरतलब है कि यह चिपसेट 5G कनेक्टिविटी सपोर्ट करता है।
This is gonna evoke a lot of excitement.
This is gonna #EvokeYourImagination.Mi fans, #Mi10 is launching on MAY 8th.
Yes, just 4⃣ days to go for the #108MP phone and more…
RT if you have been waiting for the launch date. pic.twitter.com/sFSfrpqIhB
— Mi India (@XiaomiIndia) May 4, 2020
फोटोग्राफी सेग्मेंट की बात करें तो Xiaomi Mi 10 के बैक पैनल पर चार रियर कैमरा सेंसर्स दिए गए हैं जिनमें 108 मेगापिक्सल का प्राइमरी ISOCELL Bright HMX सेंसर शामिल है। इसके साथ ही यह फोन एफ/2.4 अपर्चर वाला 13 मेगापिक्सल का वाइड एंगल लेंस और दो एफ/2.4 अपर्चर वाले 2 मेगापिक्सल के कैमरा सेंसर सपोर्ट करता है। इसी तरह सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इस फोन में 20 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। शाओमी मी10 को 30वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट वाली 4,780एमएएच की बैटरी के साथ लॉन्च किया गया है।
Xiaomi Mi 10 Pro
शाओमी मी10 प्रो सीरीज़ का बड़ा मॉडल है। इस फोन में भी 1080 × 2340 पिक्सल रेज्ल्यूशन वाली 6.67 इंच की फुलएचडी+ एमोलेड डिसप्ले दी गई है जो 90हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट सपोर्ट करता है। मी 10 प्रो को भी कंपनी ने कर्व्ड डिजाईन पर बनाया है और इन-डिसप्ले फिंगरप्रिंट सेंसर तकनीक से लैस कर बाजार में उतारा है। Xiaomi Mi 10 Pro भी एक 5G फोन है जो क्वॉलकॉम के स्नैपड्रैगन 865 चिपसेट पर रन करता है। कंपनी की ओर से इस डिवाईस को एंडरॉयड 10 आधारित मीयूआई 11 पर लॉन्च किया गया है।
Xiaomi Mi 10 Pro के कैमरा सेग्मेंट की बात करें तो फोन में क्वॉड रियर कैमरा सेटअप दिया है। फोन के बैक पैनल पर 108 मेगापिक्सल का ISOCELL Bright HMX सेंसर दिया गया है जिसके साथ 20 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस, 12 मेगापिक्सल का शार्ट टेलीफोटो लेंस और 8 मेगापिक्सल का बड़ा टेलीफोटो लेंस मौजूद है। इसी तरह फोन के फ्रंट पैनल पर मौजूद पंच होल में 20 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा फिट है। यह डिवाईस पावर बैकअप के लिए 50वॉट फास्ट चार्जिंग तकनीक से लैस 4,500एमएएच की बैटरी सपोर्ट करता है।