Xiaomi अपनी ‘मी सीरीज़’ के आगामी स्मार्टफोंस Mi 10 और Mi 10 Pro पर काम कर रही है। ये दोनों फोन कंपनी के 5G स्मार्टफोन होंगे, जो फरवरी महीने में टेक मंच पर दस्तक देंगे। इस दोनों ही डिवाईसेज़ को लेकर अभी तक कई लीक्स सामने आ चुके हैं। वहीं अब चीनी माइक्रोब्लागिंग साइट वेइबो का एक टिपस्टर द्वारा शाओमी मी सीरीज़ से जुड़ा अहम खुलासा किया गया है। नए लीक में न सिर्फ Mi 10 और Mi 10 Pro की स्पेसिफिकेशन्स की जानकारी दी गई है वहीं इन दोनों स्मार्टफोन के वेरिएंट्स और कीमत का खुलासा भी हो गया है। स्पेसिफिकेशन्स सामने आने से यह साफ हो गया है कि Mi 10 और Mi 10 Pro Xiaomi के सबसे पावरफुल स्मार्टफोन होंगे।
Xiaomi Mi 10
सबसे पहले शाओमी मी 10 की बात करें तो यह स्मार्टफोन 6.5 इंच की ओएलईडी डिसप्ले पर लॉन्च किया जाएगा जो 90हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट सपोर्ट करेगी। कहा जा सकता है कि यह फोन इन डिसप्ले फिंगरप्रिंट सेंसर से लैस होगा। Xiaomi Mi 10 को एंडरॉयड के सबसे नए ओएस एंडरॉयड 10 आधारित मीयूआई 11 पर लॉन्च किया जाएगा तथा फोन में प्रोसेसिंग के लिए क्वॉलकॉम का आगामी चिपसेट स्नैपड्रैगन 865 दिया जा सकता है।
फोटोग्राफी के लिए Xiaomi Mi 10 क्वॉड रियर कैमरा सपोर्ट करेगा। लीक के अनुसार फोन में Sony IMX686 प्राइमरी सेंसर दिया जाएगा। इसके साथ ही फोन के बैक पैनल पर एक कैमरा सेंसर 20 मेगापिक्सल का होगा। वहीं एक 12 मेगापिक्सल का टेलीफोटो लेंस और एक 5 मेगापिक्सल का सेंसर दिया जाएगा जो डेफ्थ सेंसर या मैक्रो लेंस हो सकता है। लीक की मानें तो Mi 10 में 30x digital zoom देखने को मिलेगा।
Exclusive: Samsung Galaxy M51 का निर्माण नोएडा फैक्ट्री में हुआ शुरू, Galaxy M50 नहीं होगा लॉन्च
लीक में Xiaomi Mi 10 को तीन वेरिएंट्स में दिखाया गया है जिसमें 8 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज, 8 जीबी रैम + 256 जीबी स्टोरेज और 12 जीबी रैम + 256 जीबी स्टोरेज दी जाएगी। वहीं पावर बैकअप के लिए शाओमी मी 10 में 40वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट वाली 4500एमएएच की बैटरी देखने को मिल सकती है। इस फोन को डुअल मोड 5जी और एनएफसी जैसे फीचर्स से लैस बताया गया है।
Xiaomi Mi 10 Pro
वेईबो पोस्ट पर बताया गया है कि शाओमी मी 10 प्रो भी क्वॉड रियर कैमरा सपोर्ट करेगा और फोन के बैक पैनल पर 108 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर दिया जाएगा। इसके साथ ही Mi 10 Pro में 48 मेगापिक्सल का सेकेंडरी कैमरा सेंसर देखने को मिलेगा। फोन में 12 मेगापिक्सल का टेलीफोटो लेंस और 8 मेगापिक्सल का चौथा सेंसर दिया जाएगा। वहीं Mi 10 Pro के सेल्फी कैमरे को लेकर अभी कोई जानकारी सामने नहीं आई है। यह फोन भी एंडरॉयड 10 आधारित मीयूआई 11 पर लॉन्च होगा।
Mi 10 Pro को लेकर कहा जा रहा है कि यह फोन शाओमी की अपनी 66वॉट फास्ट चार्जिंग टेक्नोलॉजी से लैस होगा और फोन में 4500एमएएच की बड़ी बैटरी देखने को मिलेगी। फोन के वेरिएंट्स की बात करें तो Xiaomi Mi 10 Pro को 12 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज, 12 जीबी रैम + 256 जीबी स्टोरेज और 12 जीबी रैम + 512 जीबी स्टोरेज वेरिएंट्स में लॉन्च किया जा सकता है तथा इनकी कीमत क्रमश: 3799 युआन (तकरीबन 38,900 रुपये), 4099 युआन (तकरीबन 41,900 रुपये) और 4499 युआन (तकरीबन 46,000 रुपये) होगी।