भारत में Xiaomi का अपकमिंग Mi 11 Lite 4G स्मार्टफोन इस कीमत में होगा लॉन्च, सामने आई डिटेल

Xiaomi ने इस साल मार्च महीने में चीन में Mi 11 Lite 4G और Mi 11 Lite 5G दो स्मार्टफोन लॉन्च किए थे। अब कंपनी इस सीरीज के इंडिया लॉन्चिंग की तैयारी कर रही है। शाओमी इंडिया के मैनेजिंग डायरेक्टर मनु कुमार ने कुछ दिनों पहले ही एक ट्वीट कर Mi 11 Lite के इंडिया लॉन्च का हिंट दिया है। फिलहाल यह कंफर्म नहीं है कि शाओमी 5G और 4G वेरिएंट में से कौन सा स्मार्टफोन लॉन्च करेगी। India Today ने अपनी एक्सक्लुसिव रिपोर्ट में शाओमी के अपकमिंग Mi 11 Lite स्मार्टफोन के 4G वेरिएंट को लॉन्च किए जाने का दावा किया है। इसका साथ ही इस रिपोर्ट में इस स्मार्टफोन के बेस वेरिएंट के कीमत के बारे में भी जानकारी शेयर की है।

संभव है कि Xiaomi भारत में Mi 11 Lite 5G स्मार्टफोन भी लॉन्च कर सकता है। इस स्मार्टफोन को कंपनी ने यूरोपियन मार्केट में 369 यूरो (करीब 32,800 रुपये) की शुरुआती कीमत में पेश किया था। अगर शाओमी का यह स्मार्टफोन इसी कीमत में भारत में लॉन्च किया जाता है तो भारत में इस स्मार्टफोन की कीमत Xiaomi Mi 11X 5G से ज्यादा हो सकती है। Mi 11X 5G स्मार्टफोन की शुरुआती कीमत 29,999 रुपये है। इसके साथ ही Mi 11 Lite 4G स्मार्टफोन को भारत में 25,000 रुपये तक की शुरुआती क़ीमत में पेश किया जा सकता है। यह भी पढ़ें : Facebook अपनी पॉलिसी में करेगा बदलाव, खत्म होगी राजनेताओं को मिलने वाली स्पेशल छूट

Xiaomi Mi 11 Lite 4G स्पेसिफिकेशन्स

Xiaomi Mi 11 Lite 4G स्मार्टफोन में कंपनी ने 6.5-इंच का AMOLED डिस्प्ले दिया है जिसका रेजलूशन FHD+, आसपेक्ट रेश्यो 20:9, रिफ़्रेश रेट 90Hz है। इसके साथ ही यह डिस्प्ले HDR10+ और Gorilla Glass 5 सपोर्ट के साथ आता है। शाओमी के इस स्मार्टफ़ोन की बॉडी काफ़ी स्लिम 6.81mm और वजन 157 ग्राम है। शाओमी का यह अपकमिंग स्मार्टफोन Android 11 OS पर आधारित MIUI पर रन करता है। शाओमी के इस स्मार्टफोन में सिक्योरिटी के लिए साइड माउंडेट फ़िंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। यह भी पढ़ें : Samsung Galaxy Z Fold3 स्मार्टफोन के अंडर-डिस्प्ले कैमरा को लेकर सामने आई एक्सलूसिव जानकारी, जानें क्या होगी खासियत

Xiaomi Mi 11 Lite 4G स्मार्टफोन को Snapdragon 732G चिपसेट के साथ पेश किया गया है। शाओमी के इस स्मार्टफोन में कंपनी ने 4,200mAh की बैटरी दी है जिसके साथ कंपनी ने 33W फास्ट चार्ज दिया है। शाओमी के इस स्मार्टफोन में कंपनी ने 16-मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है। इसके साथ ही रियर कैमरा सेटअप की बात करें तो प्राइमरी कैमरा 64-मेगापिक्सल का है, जिसके साथ 8-मेगापिक्सल अल्ट्रावाइड लेंस और 5-मेगापिक्सल का मैक्रो कैमरा सेंसर के साथ पेश किया गया है।

LEAVE A REPLY