Xiaomi जल्द ही अपने सबसे पावरफुल स्मार्टफोन Mi 11 Ultra को लॉन्च करेगा। शाओमी का यह फोन भारतीय स्मार्टफोन मार्केट में 23 अप्रैल 2021 को लॉन्च किया जाएगा। शाओमी ने Mi 11 Ultra स्मार्टफोन को चीन में पहले ही लॉन्च कर चुका है। ऐसे में शाओमी के इस स्मार्टफोन की स्पेसिफिकेशन्स और फीचर से जुड़ी सभी जानकारी पहले से मालूम हैं। Mi 11 Ultra की कीमत की बात करें तो भारत में शाओमी का यह स्मार्टफोन 70,000 रुपये की शुरुआती क़ीमत में पेश किया जा सकता है।
शाओमी ने अपने अपकमिंग स्मार्टफोन Mi 11 Ultra के लॉन्च को ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट Amazon India पर लिस्ट किया है। ऐसे में संभव है कि शाओमी का दमदार स्मार्टफोन बिक्री के लिए Amazon पर उपलब्ध होगा। हालांकि शाओमी के इस स्मार्टफोन को Mi.com और Mi Home stores से भी खरीदा जा सकेगा। यह भी पढ़ें : Realme के तीन नए फोन कल होंगे इंडिया में लॉन्च, यहां देखें लाईव
Mi 11 Ultra स्पेसिफिकेशन्स
Xiaomi Mi 11 Ultra स्मार्टफोन में 6.81 इंच का शानदार WQHD+ AMOLED डिस्प्ले दिया गया है, जिसका रिफ्रेश रेट 120Hz है। इसके साथ ही यह डिस्प्ले HDR10+ Dolby Vision सर्टिफाइड है और Gorilla Glass Victus की प्रोटेक्शन के साथ आता है। परफॉर्मेंस की बात करें तो Mi 11 Ultra स्मार्टफोन को Snapdragon 888 चिपसेट के साथ 12GB RAM और 512GB इंटरनल स्टोरेज के साथ पेश किया गया है। शाओमी के इस स्मार्टफोन में 5,000mAh की बैटरी दी गई है जो 67W वायर्ड फास्ट चार्ज और वायरलेस चार्ज सपोर्ट करता है।
Xiaomi Mi 11 Ultra के कैमरा स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो इस फोन के बैक में ट्रिपल रियर कैमरा मॉड्यूल दिया गया है। इस कैमरा मॉड्यूल में 3 कैमरा सेंसर के साथ LED फ़्लैश और सेकेंडरी डिस्प्ले दिया गया है। इस डिस्प्ले को व्यूफाइंडर की तरह यूज कर बैक कैमरा से आसानी से सेल्फी क्लिक की जा सकती है। यह भी पढ़ें : Realme Buds Air 2 Neo एक्टिव नॉइस कैंसिलेशन फीचर और प्रीमियम डिजाइन के साथ कम कीमत में हुआ लॉन्च
कैमरा स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो Mi 11 Ultra में प्राइमेरी कैमरा लेंस 50 मेगापिक्सल Samsung GN2 वाइंड एंगल सेंसर है, जिसके साथ दो 48-मेगापिक्सल Sony IMX586 अल्ट्रा-वाइड-एंगल और टेलीफोटो-मैक्रो कैमरा सेंसर दिया गया है। इस फोन में दिया टेली-मौक्रो कैमरा लेंस 5x ऑप्टिकल और 120x डिजिटल जूम सपोर्ट करता है। Mi 11 Ultra स्मार्टफोन के फ़्रंट में 20 मेगापिक्सल का कैमरा सेंसर दिया गया है।