शाओमी को लेकर कुछ समय से लगातार खबर सामनें आ रही थी कि कंपनी अपने दो नए स्मार्टफोंस पर काम कर रही है और जल्द ही इन पर से पर्दा उठा सकती है। वहीं अब स्वयं शाओमी ने आधिकारिक तौर पर इस बात की घोषणा कर दी है कि कंपनी आने वाली 25 अप्रैल को एक ईवेंट का आयोजन करने जा रही है और इसी ईवेंट के मंच से कपंनी अपने नए स्मार्टफोन को पहली बार टेक जगत के सामनें पेश करेगी।
शाओमी के वाइस प्रेसिडेंट वांग ने अपने ट्वीटर हैंडल के जरिये इस बात की जानकारी दे दी है कि कंपनी आने वाली 25 अप्रैल को अंर्तराष्ट्रीय बाजार में अपना नया स्मार्टफोन लॉन्च करने जा रही है। इस ट्वीट में हालांकि लॉन्च किए जाने वाले नए स्मार्टफोन के नाम का खुलासा नहीं किया गया है लेकिन माना जा रहा है इस दिन शाओमी अपना नया स्मार्टफोन मी 6एक्स लॉन्च करेगी। ध्यान रहे कि चीन में मी 6एक्स नाम से लॉन्च होने वाले स्मार्टफोन को भारत में मी ए2 नाम से लॉन्च किया जाएगा।
We are launching our latest smartphone on 25 April at the beautiful Wuhan University, the alma mater of @leijun. Are you excited to find out which device it is? pic.twitter.com/pGealE8Wcn
— Wang Xiang (@XiangW_) April 12, 2018
शाओमी मी 6एक्स यानि मी ए2 को फिलहाल चीनी बाजार में ही लॉन्च किया जा रहा है। लेकिन इस बात की पूरी उम्मीद है कि आने वाले माह में शाओमी इस फोन को भारतीय बाजार में भी पेश कर देगी। शाओमी की ओर से 25 अप्रैल को आयोजित किया जाने वाला ईवेंट चीनी की वुहआन यूनिर्वसिटी में किया जाएगा।
शाओमी रेडमी नोट 5 प्रो के लिए अब नहीं करना होगा फ्लैश सेल का इंतजार, कंपनी ने शुरू की नई सर्विस
शाओमी मी ए2 की बात करें तो लीक्स के अनुसार यह फोन 18:9 आस्पेक्ट रेशियो वाली 5.99-इंच की बेजल लेस डिसप्ले से लैस होगा। यह फोन एंडरॉयड वन आधारित होगा तथा 4जीबी रैम व 64जीबी स्टोरेज से लैस होगा। बैक पैनल पर 20-मेगापिक्सल और 8-मेगापिक्सल का डुअल रियर कैमरा सेटअप और 20-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया जा सकता है तथा इस फोन में 2,910एमएएच की बैटरी दिए जाने की उम्मीद है।
बहरहाल शाओमी मी 6एक्स यानि मी ए2 की पुख्ता स्पेसिफिकेशन्स क्या होगी तथा किस कीमत पर इस फोन को लॉन्च किया जाएगा इसके लिए 25 अप्रैल का इंतजार करना होगा।