कुछ दिन पहले ही हमनें शाओमी के नए फ्लैगशिप फोन मी 9 को लेकर जानकारी दी थी कि इस फोन को 20 फरवरी को लॉन्च किया जाएगा। कंपनी मोबाइल वर्ल्ड कॉन्ग्रेस से ठीक पहले इस फोन को लॉन्च करने वाली है। अब तक शाओमी रेडमी 9 के बारे में कई लीक आ चुके हैं वहीं आज इस फोन को लेकर एक नई जानकारी सामने आई है। एक ट्विटर यूजर द्वारा इस फोन का फोटो लीक किया गया है जहां से इसके डिजाइन के बारे में आप आसानी से अंदाजा लगा सकते हैं।
जैसा कि लीक में पहले भी इस बात का खुलासा किया गया था कि शाओमी मी 9 में तीन कैमरा सेटअप होंगे और इस फोटो में आप स्पष्ट रूप से देख सकते हैं। फोन के बैक पैनल में बाईं ओर तीन कैमरे दिए गए हैं और साथ में ही फ्लैश है। अन्य डिजाइन की बात करें तो इस फोन का बैक पैनल ग्लास का बना है। ब्लू रंग में चमकदार ग्लास वाला यह देखने में बहुत हद तक हुआवई के फोन के समान लगता है। फोन की बॉडी कर्व्ड है।
वहीं इसका फ्रंट फोटो भी उपलब्ध है। इस फोटो में आप देख सकते हैं कि शाओमी मी 9 को वाटरड्रॉप नॉच के साथ पेश किया जाएगा। हालांकि इसे देखने के बाद कहा जा सकता है कि फोन में डी फेस स्कैनिंग टेक्नोलॉजी नहीं होगी।वहीं नीचे की ओर भी देखेंगे तो पुराने मी 8 की अपेक्षा इसमें बेज़ल काफी कम कर दिए गए हैं।
इस फोन को देखने के बाद ऐसा लग रहा है कि शाओमी अब अलग से वॉइस असिस्टेंट फीचर को पेश कर सकता है। इस फोन के बाएं पैनल में शाओ एआई बटन को आप देख सकते हैं। जिस अकाउंट से इसे लीक किया है वहां यह भी जानकारी दी गई है कि शाओमी मी 9 में 48एमपी + 13एमपी + 16एमपी का सेंसर होगा। हालांकि इस बार में कंपनी ने अब तक कोई बयान नही दिया है।