यह बात जग जाहिर है कि शाओमी हमेशा से ही सैमसंग से मुकाबला करता आया है। सैमसंग जब भी कुछ नया प्लान करता है उससे पहले शाओमी अपनी नई डिवाइस पेश कर देता है। अभी हाल में ही चर्चा है कि सैमसंग गैलेक्सी एस10 के साथ 12जीबी रैम वाला मॉडल पेश कर सकता है। परंतु सैमसंग से पहले ही शाओमी ने अपने नए मी 9 की जानकारी दे दी है जिसमें 12जीबी की रैम मैमोरी होगी। हालांकि सबसे खास बात यह कही जा सकती है कि शाओमी के इस फोन की जानकारी खुद कंपनी के अधिकारी द्वारा दिया गया है। इसके साथ ही फोन के कुछ स्पेसिफिकेशन भी शेयर किए गए हैं।
क्या कहा शाओमी अधिकारी ने
शाओमी मी 9 के स्पेसिफिकेशन खुद कंपनी के फाउंडर, चेयरमैन और सीईओ ली जून ने किया है। उन्होंने इसके लिए अपने सोशल मीडिया अकाउंड पर एक पोस्ट किया है जिसमें लिखा है ”हमने बेहद ही सावधानी से शाओमी 9 का ट्रांसपैरेंट एडिशन तैयार किया है।” इसके साथ ही उन्होंने इस फोन के कुछ स्पेसिफिकेशन की भी जानकारी दी है। शाओमी को सैमसंग का करारा जवाब! 27 फरवरी को लॉन्च होगा ट्रिपल कैमरे वाला गैलेक्सी एम 30, कीमत होगी 14,990 रुपये
उन्होंने जानकारी दी है कि ”इस फोन में आपको न्यू स्काई—फाई स्टाइल के साथ 7—पीस लेंस वाला कैमरा देखने को मिलेगा। फोन में एफ/1.4 अपर्चर के साथ 48—मेगापिक्सल का कैमरा होगा और 12जीबी की रैम मैमोरी देखने को मिलेगी।”
उन्होंने अपने पोस्ट में फोन के डिजाइन के बारे में भी थोड़ा कमेंट किया है और लिखा है कि इस फोन के बैक पैनल भी काफी पतला है और ट्रांसपैरेंट है। इस पोस्ट के साथ उन्होंने फोटो भी शेयर किया है। यह फोन देखने में पिछले साल लॉन्च शाओमी मी 8 एक्सप्लोर एडिशन के समान ही लगता है।
शाओमी मी 9 के स्पेसिफिकेशन
अब तक इस फोन के बारे में कई जानकारियां आ चुकी हैं जिसके अनुसार शाओमी मी 9 में आपको कोर्निेंग गोरिल्ला ग्लास की कोटिंग देखने को मिलेगी। इसके साथ ही कंपनी फोटोग्राफी के लिए इसे लेज़र आॅटोफोकस जैसे फीचर्स से लैस कर सकती है। इसके अलावा पीडीएएफ और सीडीएएफ (फेस एंड कॉन्ट्रास्ट डिटेक्शन आॅटोफोकस) जैसे फीचर्स भी देखने को मिलेंगे। वहीं अब तक मिली जानकारी के अनुसार इस फोन में क्लोज्ड—लूप वाइस क्वाइल मोटर दिया जाएगा जो आॅटो फोकस को और भी बेहतर बनाएगा। शाओमी ने किया खुलासा, रेडमी नोट 7 प्रो भी होगा लॉन्च
कंपनी का दावा है कि शाओमी मी 9 में आपको आॅप्टिकल इन डिसप्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर देखने को मिलेगा। यह फिंगरप्रिंट स्कैनर का पांचवा जेनरेशन है जो पिछले सेंसर के मुकाबले 25 फीसदी तक फास्ट है।
शाओमी मी 9 में सैमसंग निर्मित एमोलेड पैनल का उपयोग किया गया है जो एफएचडी+ डिसप्ले के साथ आता है। वहीं इस फोन में 103.8 परसेंट का एनटीएससी वाइड कलर सपोर्ट है। वहीं इसमें सनलाइट मोड 2.0 सपोर्ट है और इस बारे में कंपनी का कहना है कि ”यह आउटडोर में कलर आॅप्टिमाइजेशन और ब्राइटनेस को और बेहतर बनाता है जिससे आप स्पष्ट व्यू पास सकें।” शाओमी मी 9 का स्क्रीन टू बॉडी रेशियो 90.7 परसेंट का है।
अब तक लीक रिपोर्ट में किए गए खुलासे के अनुसार इस फोन को क्वालकॉम के सबसे ताकतवर 7 नैनोमी चिपसेट स्नैपड्रैगन 855 पर पेश किया जा सकता है। वहीं 12जीबी वेरियंट के साथ ही 8जीबी और 6जीबी रैम वाला मॉडल में भी आ सकता है। इसके साथ ही 128जीबी और 256जीबी की मैमोरी वेरियंट हो सकते हैं। कंपनी इसे 12एमपी के सेल्फी कैमरे के साथ पेश कर सकते हैं।