Xiaomi आने वाली 12 जून को अपनी मी स्मार्टफोन सीरीज़ में नया डिवाईस जोड़ने वाली है। कंपनी इस बात की ऑफिशियल जानकारी दे चुकी है कि 12 जून को मी सीरीज़ का Mi 9T स्मार्टफोन टेक मंच पर पेश किया जाएगा। Xiaomi Mi 9T को लेकर कहा जा रहा है कि यह स्मार्टफोन कंपनी द्वारा हाल ही में चीन में लॉन्च किए गए Redmi K20 का ही रिब्रांडिड वर्ज़न होगा। इस फोन को लेकर अब तक कई लीक्स सामने आ चुके हैं। वहीं अब लॉन्च से पहले Xiaomi Mi 9T चीनी बेंचमार्किंग साइट गीकबेंच पर भी लिस्ट हो गया है।
Xiaomi Mi 9T को गीकबेंच पर लिस्ट किया गया है जहां फोन से जुड़ी कई अहम जानकारियां प्राप्त हुई है। गीकबेंच की यह लिस्टिंग कल यानि 4 जून की है जहां फोन को Xiaomi Mi 9T मॉडल नंबर के साथ ही लिस्ट किया गया है। आपको बता दें कि गीकबेंच पर Mi 9T के मदरबोर्ड का कोडनेम Da Vinci लिखा गया है। वहीं Redmi K20 को भी गीकबेंच पर पहले Da Vinci कोडनेम के साथ ही लिस्ट किया गया था। ऐसे में यह बात और भी प्रबल हो जाती है कि Mi 9T Redmi K20 का ही ग्लोबल वर्ज़न हो सकता है।
स्पेसिफिकेशन्स आई सामने
गीकबेंच लिस्टिंग की बात करें तो यहां Xiaomi Mi 9T को 6जीबी रैम मैमोरी से लैस बताया गया है। इस फोन को बेंचमार्किंग साइट पर एंडरॉयड के नए ऑपरेटिंग सिस्टम एंडरॉयड 9 पाई से लैस बताया गया है। वहीं साथ ही मी 9टी में 1.8गीगाहर्ट्ज़ क्लॉक स्पीड वाला ऑक्टा-कोर प्रोसेसर दिए जाने की पुष्टि भी इस लिस्टिंग में हुई है। बेंचमार्किंग स्कोर की बात करें तो सिंगल-कोर में इस फोन को 2540 स्कोर मिला है जो मल्टी-कोर में फोन को 6911 स्कोर दिया गया है। यह भी पढ़ें : Xiaomi ने पेश किया अंडर-डिसप्ले सेल्फी कैमरे वाला फोन Mi 9, बिना कैमरे के ही खींची फोटो
गौरतलब है कि अपनी मी सीरीज़ में Xiaomi अभी तक Mi 9, Mi 9 SE और Mi 9 Transparent Edition पेश कर चुकी है। सीरीज़ की शुरूआत करने वाला Mi 9 कंपनी का पहला ऐसा स्मार्टफोन है जो क्वालकॉम के सबसे पावरफुल चिपसेट स्नैपड्रैगन 855 पर लॉन्च किया गया था। यह फोन एंडरॉयड 9 पाई के साथ कंपनी के सबसे एडवांस यूजर इंटरफेस मीयूआई 10 पर कार्य करता है। वहीं अब उम्मीद की जा रही है कि Mi 9T को भी Xiaomi इसी चिपसेट से लैस कर बाजार में उतारेगी।
Xiaomi Mi 9T को लेकर लीक्स सामने आए हैं कि यह फोन ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप के साथ लॉन्च किया जाएगा। वहीं सेल्फी के लिए इस फोन में पॉप-अप सेल्फी कैमरा देखने को मिलेगा। वहीं कंपनी अपने इस आगामी डिवाईस को एक से ज्यादा रैम वेरिएंट्स में लॉन्च कर सकती है। लगे हाथ आपको बता दें कि शाओमी इंडिया कंफर्म कर चुकी है कि Redmi K सीरीज़ इंडिया में भी दस्तक देने जा रही है। यह भी पढ़ें : लॉन्च से पहले ही सामने आई Samsung Galaxy XCover 4s की स्पेसिफिकेशन्स, फेंकने पर भी नहीं टूटेगा मिलिट्री ग्रेड का यह फोन
Redmi K सीरीज़ में Redmi K20 और Redmi K20 Pro स्मार्टफोन लॉन्च किए जाएगे। Xiaomi India ने हालांकि लॉन्च की कोई पुख्ता तारीख नहीं बताई है लेकिन इतना जरूर साफ कर दिया है कि कंपनी जुलाई के शुरूआती सप्ताह में ही रेडमी के सीरीज़ इंडियन मार्केट में उतार देगी। ऐसे में यदि सच में Mi 9T को ही Redmi K20 के ग्लोबल वर्ज़न के रूप में लाया जाना है कि यह साफ है कि Mi 9T इंडिया में लॉन्च नहीं होगा।