इस महीने की शुरुआत में शाओमी ने अपने Mi 9T स्मार्टफोन को स्पेन के मैड्रिड में लॉन्च किया था। वहीं, इस इवेंट के दौरान उम्मीद की जा रही थी कि कंपनी Mi 9T Pro को लॉन्च करेगी। लेकिन, ऐसा नहीं हुआ। हालांकि, अब कहा जा रहा है कि यह फोन जल्द ही लॉन्च होगा। इस फोन को लेकर काफी समय से लीक व जानकारियां सामने आई हैं। वहीं, अब डिवाइस को ब्लूटूथ सर्टिफिकेशन प्राप्त हुआ है।
ब्लूटूथ सर्टिफिकेशन में डिवाइस को मॉडल नंबर M1903F11G के साथ लिस्ट किया गया है। हालांकि, इस लिस्टिंग में फोन की स्पेसिफिकेशन्स की जानकारी नहीं आई है। लेकिन गीकबेंच लिस्टिंग में फोन की कुछ स्पेसिफिकेशन्स सामने आई हैं। इसे भी पढ़ें: 8जीबी रैम के साथ 12 जून को लॉन्च होगा Xiaomi Mi 9T Pro, बेंचमार्किंग साइट पर हुआ लिस्ट
गीकबेंच लिस्टिंग में शाओमी के इस आगामी स्मार्टफोन को Xiaomi Mi 9T Pro मॉडल नंबर के साथ ही लिस्ट किया गया था। इस लिस्टिंग में फोन की कई अहम स्पेसिफिकेशन्स सामने आई है। गीकबेंच के अनुसार शाओमी का यह फोन एंडरॉयड के नए ऑपरेटिंग सिस्टम एंडरॉयड 9 पाई पर पेश किया जाएगा। Mi 9T Pro को गीकबेंच पर 8जीबी की पावरफुल रैम से लैस बताया गया। वहीं फोन में 1.78गीगाहर्ट्ज़ क्लॉक स्पीड वाला ऑक्टा-कोर प्रोसेसर दिए जाने की बात भी सामने आई है।
माना जा रहा है कि बेंचमार्किंग साइट पर Mi 9T Pro का सबसे बड़ा रैम वेरिएंट दिखाया गया है और इस फोन को 6जीबी रैम मैमोरी पर भी लॉन्च किया जा सकता है। बेंचमार्किंग स्कोर की बात करें तो सिंगल-कोर में इस फोन को 3453 स्कोर मिला है तथा मल्टी-कोर में मी सीरीज़ के इस आगामी स्मार्टफोन को 10363 स्कोर दिया गया है। इसे भी पढ़ें: Xiaomi ला रही है एक और सस्ता फोन Redmi 7A, अगले महीने होगा इंडिया में लॉन्च
बता दें कि Mi 9T Pro को गीकबेंच पर raphael कोडनेम के साथ लिस्ट किया गया था। गौरतलब है कि Redmi K20 Pro भी इसी कोडनेम के साथ ही बेंचमार्किंग साइट पर आया था। इस लिस्टिंग से पता चला है कि Mi 9T Pro शाओमी Redmi K20 Pro का ही ग्लोबल वर्ज़न होगा। वहीं इससे पहले Mi 9T भी Da Vinci कोडनेम के साथ लिस्ट हुआ था और यही कोडनेम Redmi K20 को भी मिला था।