Xiaomi घोषणा कर चुकी है कि कंपनी आने वाली 12 जून को अपने प्रोडक्ट पोर्टफोलियों में नया डिवाईस जोड़ने वाली है। इस दिन कंपनी Mi 9 सीरीज़ के स्मार्टफोन पेश करेगी। Xiaomi ने हालांकि अभी तक यह नहीं बताया है कि 12 जून को कंपनी किस देश में ईवेंट का आयोजन करेगी। यह भी हो सकता है कि शाओमी सॉफ्ट लॉन्च के जरिये अपने नए डिवाईस लॉन्च करे। कंपनी मी सीरीज़ में Mi 9T और Mi 9T Pro स्मार्टफोन पेश करेगी। इन दोनों स्मार्टफोन मॉडल्स को लेकर अब तक कई लीक्स सामने आ चुके हैं। वहीं अब लॉन्च से पहले ही Mi 9T Pro को भी बेंचमार्किंग साइट पर लिस्ट कर दिया गया है।
Xiaomi Mi 9T Pro को चीनी बेंचमार्किंग साइट गीकबेंच पर लिस्ट किया गया है जहां फोन की स्पेसिफिकेशन्स का खुलासा हुआ है। गीकबेंच की यह लिस्टिंग आज यानि 7 जून की है। आपको बता दें कि 4 जून को Xiaomi Mi 9T भी इसी वेबसाइट पर लिस्ट हुआ था। Mi 9T Pro को गीकबेंच पर raphael कोडनेम के साथ लिस्ट किया गया है। गौरतलब है कि Redmi K20 Pro भी इसी कोडनेम के साथ ही बेंचमार्किंग साइट पर आया था। इस लिस्टिंग से पता चला है कि Mi 9T Pro शाओमी Redmi K20 Pro का ही ग्लोबल वर्ज़न होगा। वहीं इससे पहले Mi 9T भी Da Vinci कोडनेम के साथ लिस्ट हुआ था और यही कोडनेम Redmi K20 को भी मिला था।
स्पेसिफिकेशन्स का खुलासा
गीकबेंच लिस्टिंग में शाओमी के इस आगामी स्मार्टफोन को Xiaomi Mi 9T Pro मॉडल नंबर के साथ ही लिस्ट किया गया है। इस लिस्टिंग में फोन की कई अहम स्पेसिफिकेशन्स सामने आई है। गीकबेंच के अनुसार शाओमी का यह फोन एंडरॉयड के नए ऑपरेटिंग सिस्टम एंडरॉयड 9 पाई पर पेश किया जाएगा। Mi 9T Pro को गीकबेंच पर 8जीबी की पावरफुल रैम से लैस बताया गया है। वहीं फोन में 1.78गीगाहर्ट्ज़ क्लॉक स्पीड वाला ऑक्टा-कोर प्रोसेसर दिए जाने की बात भी सामने आई है।
माना जा रहा है कि बेंचमार्किंग साइट पर Mi 9T Pro का सबसे बड़ा रैम वेरिएंट दिखाया गया है और इस फोन को 6जीबी रैम मैमोरी पर भी लॉन्च किया जा सकता है। बेंचमार्किंग स्कोर की बात करें तो सिंगल-कोर में इस फोन को 3453 स्कोर मिला है तथा मल्टी-कोर में मी सीरीज़ के इस आगामी स्मार्टफोन को 10363 स्कोर दिया गया है। जैसा कि हमने पहले ही बताया Mi 9T सीरीज़ को Redmi K20 सीरीज़ का ही ग्लोबल वर्जन बताया जा रहा है। कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में बताया गया है कि Mi 9T सीरीज़ यूरोप या रशियन बाजार में ही लॉन्च की जाएगी।
Redmi K20 Pro
यह फोन 19.5:9 आस्पेक्ट रेशियो पर बना है जो 1,080 x 2,340 पिक्सल रेज्ल्यूशन वाली 6.39-इंच की सुपर एमोलेड डिसप्ले सपोर्ट करता है। स्क्रीन प्रोटेक्शन के लिए कंपनी ने इसे कोर्निंग गोरिल्ला ग्लास 6 से प्रोटेक्ट किया है। Redmi K20 Pro को शाओमी द्वारा इन-डिसप्ले फिंगरप्रिंट सेंसर से लैस किया गया है जो 7वीं जेनरेशन तकनीक से बना है। कंपनी की ओर से Redmi K20 Pro को एंडरॉयड 9 पाई के साथ मीयूआई10 पर पेश किया गया है। यह भी पढ़ें : Realme ला रहा है सबसे ताकतवर 5G फोन, कंपनी ने किया कंफर्म
Redmi K20 Pro में प्रोसेसिंग के लिए 7एनएम तकनीक पर बना क्वालकॉम का सबसे पावरफुल चिपसेट स्नैपड्रैगन 855 दिया गया है जो आक्टा-कोर प्रोसेसर के साथ काम करता है। वहीं ग्राफिक्स के लिए यह फोन एड्रेनो 640 जीपीयू सपोर्ट करता है। Xiaomi ने रेडमी के सीरीज़ के इस फोन को गेमिंग के शौकिन यूजर्स को ध्यान में रखकर बनाया है। इस फोन में गेम टर्बो 2.0 मोड दिया गया है जो बेहद ही स्मूथ और लैग फ्री गेमिंग परफॉर्मेंस देता है।
फोटोग्राफी सेग्मेंट की बात करें तो Redmi K20 Pro ट्रिपल रियर कैमरा सपोर्ट करता है। फोन के बैक पैनल पर डुअल एलईडी फ्लैश के साथ एफ/1.7 अपर्चर वाला 48-मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा सेंसर दिया गया है। इसी तरह फोन में एफ/2.4 अर्पचर वाला 13-मेगापिक्सल का वाइड एंगल लेंस और इतने ही अपर्चर की क्षमता वाला 8-मेगापिक्सल का टेलीफोटो लेंस दिया गया गया है। सेल्फी की बात करें तो रेडमी के20 प्रो एफ/2.0 अपर्चर वाला 20-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा सपोर्ट करता है। यह भी पढ़ें : Exclusive : इंडिया आ रही है Vivo S series, इसी महीने लॉन्च होंगे नए फोन, Z series का भी होगा विस्तार
Redmi K20 Pro 4जी फोन है जो डुअल सिम सपोर्ट करता है। फोन में डुअल बैंड वाई-फाई, ब्लूटूथ, एनएफसी व यूएसबी टाईप-सी पोर्ट के साथ ही 3.5एमएम जैक भी दिया गया है। सिक्योरिटी के लिए जहां यह फोन इन-डिसप्ले फिंगरप्रिंट सेंसर सपोर्ट करता है वहीं पावर बैकअप के लिए फोन में 27वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट वाली 4,000एमएएच की पावरफुल बैटरी दी गई है।