Xiaomi Mi A Series के विस्तार की योजना बना रही है जिसे लेकर आज सुबह ही हमने जानकारी दी थी। एक मीडिया रिपोर्ट में इस सीरीज़ के तहत लॉन्च किए जाने वाले स्मार्टफोंस Mi A3 और Mi A3 Lite की स्पेसिफिकेशन्स से जुड़ी अहम जानकारी का खुलासा हुआ था। इस रिपोर्ट में दोनों स्मार्टफोंस के चिपसेट की जानकारी मिली थी। वहीं अब Xiaomi की ओर से इस सीरीज़ से भी Mi A3 सीरीज़ को आधिकारिक तौर पर टीज़ कर दिया गया है। यानि पुख्ता हो गया है कि Mi A3 और Mi A3 Lite जल्द ही बाजार में एंट्री ले लेंगे।
Mi A3 सीरीज़ को लेकर यह जानकारी स्वयं Xiaomi Global Spokesperson, Donovan Sung ने दी है। शाओमी अधिकारी ने सीधे तौर पर Mi A3 और Mi A3 Lite फोन का नाम नहीं लिया है लेकिन सूंग ने अपने ऑफिशियल ट्वीटर हैंडल के जरिये Mi A सीरीज़ में नए फोन लॉन्च किए जाने की बात कही है। अपने ट्वीट में शाओमी वक्ता ने पिछले साल लॉन्च किए गए Mi A2 और Mi A2 Lite का नाम लेते हुए पूछा है कि, इस साल यूजर्स आगामी फोन से क्या उम्मीदें कर रहे है। ट्वीट में ‘Innovation For Everyone’ हैशटैग का यूज़ भी किया है।
One year ago, we launched our next generation Android One smartphones #MiA2 and #MiA2Lite. 👍
What's everyone looking forward to the most in the next generation of the Mi A series? #Xiaomi #InnovationForEveryone pic.twitter.com/PLYBEZSlDp
— Donovan Sung (@donovansung) July 12, 2019
Xiaomi Mi A3 और Mi A3 Lite को लेकर आज ही एक टेक वेबसाइट ने अपनी रिपोर्ट कहा था कि Xiaomi जल्द ही अपनी ‘ए सीरीज़’ को टेक मंच पर पेश करने वाली है और नाम के अनुरूप ही Mi A3 जहां सीरीज़ का बड़ा वेरिएंट होगा वहीं Mi A3 Lite को सस्ते बजट में लॉन्च किया जा सकता है। सामने आई रिपोर्ट में दावा किया गया है कि Xiaomi Mi A3 को जहां कंपनी द्वारा क्वालकॉम के स्नैपड्रैगन 730 चिपसेट पर लॉन्च किया जाएगा वहीं कंपनी Mi A3 Lite स्मार्टफोन को स्नैपड्रैगन 675 चिपसेट से लैस कर बाजार में उतारेगी। यह भी पढ़ें : सिर्फ 11,999 रुपये में लॉन्च हुआ 5,000एमएएच बैटरी, 4जीबी रैम और डुअल रियर कैमरे वाला यह शानदार स्मार्टफोन
रिपोर्ट में Xiaomi Mi A3 का कोडनेम ‘bamboo_sprout’ बताया गया है तथा Xiaomi Mi A3 Lite को ‘cosmos_sprout’ कोडनेम दिया गया है। फोन के चिपसेट की जानकारी दिए जाने के साथ ही यह भी बताया गया है कि Xiaomi आने वाले हफ्तों में इस स्मार्टफोन को टेक मंच पर पेश कर सकती है। आपको बता दें कुछ दिनों पहले ही अमेरिकी सर्टिफिकेशन्स साइट एफसीसी पर भी M1906F9SH मॉडल नंबर के साथ लिस्ट किया गया था।
फेडरल कम्यूनिकेशन्स कमीशन वेबसाइट यानि FCC पर फोन का बैक पैनल दिखाया गया है जिससे डिवाईस के डिजाईन का भी पता चला है। Xiaomi Mi A3 के बैक पैनल पर उपरी बाई ओर कैमरा कट दिखाया गया है। यह कैमरा कट वर्टिकल शेप में दिया गया है जिसमें तीन रियर कैमरा सेंसर दिए जा सकते हैं। इस कैमरा सेटअप के ठीक नीचे फ्लैश लाईट का होल भी मौजूद है