चीन की स्मार्टफोन कंपनी Xiaomi आज अपनी Mi CC9 सीरीज को लॉन्च करने के लिए पूरी तरह से तैयार है। इस सीरीज के अंदर कंपनी Mi CC 9, Mi CC 9e और Mi CC 9 Meitu Custom Edition को लॉन्च कर सकती है। हालांकि, कंपनी ने इस बात को कंफर्म कर दिया है कि अपकमिंग Mi CC 9 सीरीज़ के फोन तीन रियर कैमरे से लैस होंगे।
वहीं, Mi CC 9 के ग्रेडिएंट फिनिश और इसके कुछ कलर वेरिएंट की भी पहली झलक सामने आ चुकी है। आइए मी सीसी9 सीरीज़ के लॉन्च इवेंट के समय, स्पेसिफिकेशन और संभावित कीमत आदि के बारे में जानते हैं। इसे भी पढ़ें: 8GB रैम और 256GB स्टोरेज के साथ आएगा Xiaomi CC9 Meitu कस्टम एडिशन, कंपनी ने किया कंफर्म
ऐसे देखें लाइव स्ट्रीम
शाओमी Mi CC 9 सीरीज के लॉन्च इवेंट भारतीय समयानुसार शाम 4:30 बजे शुरू होगा। अगर आप इवेंट को लाइव देखना चाहते हैं तो इवेंट की लाइव स्ट्रीमिंग Xiaomi के वीबो चैनल के अलावा कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट पर की जाएगी। इसे भी पढ़ें: 4 जुलाई को इंडिया आ रहा है Xiaomi का सस्ता फोन Redmi 7A, क्या फिर बनेगा नया रिकॉर्ड ?
यह हो सकती है कीमत
Xiaomi CC सीरीज़ की कीमत की बात करें तो लीक्स के अनुसार CC9e के शुरूआती वेरिएंट को कंपनी द्वारा 1599 युआन में लॉन्च किया जा सकता है जो कीमत तकरीबन 16,000 रुपये होगी। वहीं इस फोन के सबसे बड़े वेरिएंट का मूल्य 2199 युआन यानि तकरीबन 22,000 रुपये हो सकता है। इसी तरह CC9 के शुरूआती वेरिएंट की कीमत लीक में 2599 युआन बताई गई है। यह कीमत इंडियन करंसी अनुसार 26,000 रुपये के करीब होगी।
Xiaomi Mi CC9e के रैम व स्टोरेज वेरिएंट्स की जानकारी एमएसपी वेबसाइट ने अपनी एक्सक्लूसिव रिपोर्ट में दी थी। रिपोर्ट में बताया गया था कि कंपनी Mi CC9e को चार वेरिएंट्स के साथ चीन में लॉन्च करेगी। इस वेरिएंट्स में 4जीबी रैम + 64जीबी मैमोरी, 4जीबी रैम + 128जीबी स्टोरेज, 6जीबी रैम + 64जीबी मैमोरी और 6जीबी रैम + 128जीबी इंटरनल स्टोरेज शामिल होगी। Mi CC9e को सफेद, ब्लू प्लेनेट और नाईट प्राइस शेड में लॉन्च किया जा सकता है।
ये होगी स्पेसिफिकेशन्स
अन्य लीक्स में सामने आई स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो Mi CC9e को 1080 x 2340 पिक्सल रेज्ल्यूशन वाली 5.97-इंच की फुल एचडी+ एमोलेड डिसप्ले पर लॉन्च किया जा सकता है। वहीं एंडरॉयड 9 पाई के साथ ही इस स्मार्टफोन में क्वालकॉम का स्नैपड्रैगन 730 चिपसेट दिए जाने की बात भी लीक में सामने आई है।
Xiaomi Mi CC9 की बात करें तो कंपनी ने खुलासा कर दिया है कि यह स्मार्टफोन 32-मेगापिक्सल के सेल्फी कैमरे के साथ लॉन्च किया जाएगा। इस कैमरा सेंसर में Meitu द्वारा बनाया गया ब्यूटी मोड मौजूद होगी। वहीं फोन के बैक पैनल पर ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिए जाने की बात भी सामने आई है। जानकारी के मुताबिक Mi CC9 के बैक पैनल पर 48-मेगापिक्सल का Sony IMX582 प्राइमरी सेंसर दिया जाएगा।
फोन बैक पैनल पर सोनी सेंसर दिए जाने के साथ ही 8-मेगापिक्सल का सेकेंडरी कैमरा होगा तथा 5-मेगापिक्सल का तीसरा कैमरा सेंसर दिया जाएगा। वहीं पावर बैकअप के लिए Xiaomi Mi CC9 में 3,500एमएएच की बैटरी दिए जाने की बात सामने आई है जो 18वॉट फास्ट चार्जिंग तकनीक से लैस होगी।