चीन की स्मार्टफोन बनाने वाली कंपनी शाओमी ने पिछले साल अपनी घरेलू मार्केट में Mi CC9 सीरीज को लॉन्च किया था। वहीं, इंडिया में Mi CC9 को Mi A3 के नाम से रीब्रांड करके लॉन्च किया गया था। अब काफी समय से खबर सामने आ रही है कि कंपनी मी सीसी9 को आगे बढ़ाते हुए इस सीरीज में Mi CC10 को पेश कर सकती है। स्मार्टफोन का डिज़ाइन और कुछ स्पेसिफिकेशन्स की जानकारी हाल ही में सामने आई थी। इसके अलावा अब Xiaomi Mi CC10 के का प्रोटेक्टिव ग्लास एक ऑनलाइन स्टोर में दिखाई दिया है। इससे फोन के डिजाइन की पूरी जानकारी सामने आ गई है।
स्मार्टफोन के एक्सेसरीज बनाने वाले एक मैन्युफैक्चरर्स से फोन के डिजाइन की जानकारी सामने आई है। slashleaks पर इस डिवाइस के बैक कवर को ऑनलाइन दिखाया गया है। साथ ही इसके प्रोटेक्टिव ग्लास के डिजाइन को रिवील किया गया है। इसे भी पढ़ें: Xiaomi ने ऑफलाइन रिटेलर्स को दी आधी खुशी आधा ग़म, जानें कैसे?
डिजाइन की बात करें तो Mi CC10 का बैक पैनल OnePlus 7T की तरह होगा। इसमें रियर पर सर्कुलर कैमरा सेट-अप दिया जा सकता है। वहीं, फ्रेंट पैनल के प्रोटेक्टिव ग्लास के डिजाइन को देखकर लग रहा है कि इसे पंच-होल कैमरा सेट-अप होगा। इसके अलावा फोन के बैक में फिंगरप्रिंट सेंसर दिखाई नहीं दिया है इसलिए उम्मीदी की जा रही है कि फोन में इन-डिसप्ले फिंगरप्रिंट सेंसर होगा। इसे भी पढ़ें: एक खास सेंसर के साथ लॉन्च हुआ यह 5G फोन, बिना कॉन्टैक्ट के बताएगा आपका बॉडी टेम्परेचर
कुछ समय पहले इस फोन की जानकारी Xiaomishka नाम के टिप्सटर ने दी थी। जानकारी के अनुसार शओमी CAS कोड नेम वाला स्मार्टफोन बना रही है, जो इस साल जुलाई में लॉन्च किया जा सकता है। फोन का ऑफिशियल नाम शाओमी Mi CC 10 होगा। इतना ही नहीं फोन के कैमरा में 12x का ऑप्टिकल जूम और 120x का डिजिटल जूम से लैस होगा।
इसके अलावा रिपोर्ट में सामने आया था कि Mi CC 10 स्मार्टफोन में 108 मेगापिक्सल का Samsung सेंसर मौजूद होगा। वहीं, इस फोन में 5जी सपॉर्ट के साथ क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 775G प्रोसेसर दिया जाएगा।बता दें कि कंपनी ने पिछले साल चीन में Mi CC9 और CC9e स्मार्टफोन लॉन्च किए गए थे। वहीं, नवंबर में 108MP पेंटा कैमरा, 5,260एमएएच बैटरी और बड़ी स्क्रीन के साथ ही इस सीरीज में Mi CC9 Pro को पेश किया गया था।