Xiaomi ने जुलाई महीने में ‘CC सीरीज़’ नाम के साथ नई स्मार्टफोन सीरीज़ को बाजार में उतारा था। चीनी बाजार में उतारी गई इस सीरीज़ के तहत एक साथ 2 स्मार्टफोन लॉन्च किए गए थे जिनमें Mi CC9e और Mi CC9 शामिल थे। वहीं अब इस सीरीज़ का सबसे पावरफुल और एडवांस स्मार्टफोन Mi CC9 Pro भी बाजार में आने को तैयार है। काफी दिनों से Mi CC9 Pro को लेकर खबरें सामने आ रही है और अब इस फोन की लॉन्च डेट का भी खुलासा हो गया है। Mi CC9 Pro आने वाली 5 नवंबर को टेक मंच पर लॉन्च कर दिया जाएगा।
Mi CC9 Pro की लॉन्च डेट का खुलासा स्वयं Xiaomi ने किया है। शाओमी ने माइक्रोब्लागिंग साइट वेईबो पर Mi CC9 Pro की लॉन्च डेट की जानकारी दी है। वेबसाइट पर कंपनी द्वारा टीज़र ईमेज शेयर की गई है जिसमें पता चला है कि Xiaomi आने वाली 5 नवंबर को चीन में एक ईवेंट का आयोजन करेगी और इस दिन कंपनी द्वारा Mi CC9 Pro स्मार्टफोन अंर्तराष्ट्रीय मार्केट में उतारा दिया जाएगा। टीज़र से जानकारी मिली है कि इसी दिन Mi CC9 Pro के साथ ही Mi TV 5 Series और Xiaomi Smartwatch भी टेक बाजार में दस्तक दे सकती है।
108 मेगापिक्सल कैमरा
Mi CC9 Pro के इस टीज़र से यह भी साफ हो गया है कि यह Xiaomi का ही नहीं बल्कि टेक जगत का पहला स्मार्टफोन होगा जिसमें 108 मेगापिक्सल का कैमरा दिया जाएगा। इस फोन में Samsung का ISOCELL Bright HMX सेंसर दिया जाएगा। इस सेंसर में 100 मिलियन पिक्सल दिए हैं जो बेहद ही ज्यादा ब्राइट लाईट होने पर भी शानदार फोटो खींचने में सक्षम है। Samsung द्वारा पेश किया गया यह नया सेंसर 1/1.33-इंच का है जो अधिक से अधिक रोशनी सोखने की क्षमता रखता है।
ISOCELL Bright HMX में Samsung ने Tetracell टेक्नोलॉजी का यूज़ किया है। यह तकनीक चार अलग-अलग पिक्सल को साथ लेकर काम करती है और चारों से कैप्चर फोटो को एक बनाती है। एक ही आब्जेक्ट पर चार पिक्सल के काम से लो लाईट में भी फोटो अच्छी क्लिक होती है और साथ ही फोटो में न्वाइस बेहद कम होने से आब्जेक्ट के कलर भी बखूबी कैप्चर होते हैं। इस फोन में 5 कैमरा सेंसर देखने को मिलेंगे।
वहीं अधिक रोशनी होने की कंडिशन में Samsung का 108-megapixel camera sensor कंपनी के ही Smart-ISO मेकनिज़म पर काम करेगा जो। इस प्रक्रिया में ISOCELL Bright HMX रोशनी को कंट्रोल कर पिक्सल को बेहतर बनाता है। गौरतलब है कि सैमसंग का यह नया सेंसर 6016 x 3384 पिक्सल रेज्ल्यूशन पर 6K वीडियो बनाने की क्षमता रखता है वहीं साथ ही यह सेंसर 30 fps (फ्रेम पर सेकेंड) की स्पीड से शूटिंग कर सकता है।
स्पेसिफिकेशन्स
Xiaomi Mi CC9 Pro की स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो इस फोन में वॉटरड्रॉप नॉच के साथ 6.4 इंच की एचडी+ एमोलेड डिस्प्ले देखने को मिल सकता है। इसके अलावा स्मार्टफोन में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर भी होगा। वहीं, पावर बैकअप के लिए फोन मेंरि 4,000 mAh की बैटरी होगी, जो कि 20W+ फास्ट चार्जिंग सपॉर्ट के साथ आएगी। इस फोन की मोटाई 9mm होगी और वजन 180 ग्राम होगा। इसके अलावा फोन में 108 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरे भी होगा। वहीं, स्मार्टफोन में 13 मेगापिक्सल का वाइड-एंगल लेंस और 8 मेगापिक्सल का टेलीफोटो लेंस होगा। इससे पहले सामने आई लीक के अनुसार शाओमी Mi CC9 Pro में क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 730G प्रोसेसर से लैस होगा