चीनी कंपनी शााओमी अपने प्रोडक्ट्स के लिए भारत में खासी प्रसिद्ध है। बेहतरीन बजट में शानदार स्मार्टफोन्स पेश करने वाली इस कंपनी के डिवाईस भारतीय यूजर्स द्वारा हाथों हाथ लिए जाते हैं। भारत में शाओमी लवर्स को खास तोहफा देते हुए शाओमी इंडिया की ओर से ‘मी फैन फेस्टिवल’ का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें शाओमी के विभिन्न प्रोडक्ट्स पर भारी छूट दी जाएगी।
मी फैन फेस्टिवल शाओमी इंडिया द्वारा आगामी गुरुवार यानि 6 तारीख को आयोजित किया जाएगा। शाओमी का यह फेस्टिवल अपने आप में काफी अलग और खास है। कंपनी की ओर से जहां मात्र 1 रुपये की फ्लैश सेल का आयोजन किया जा रहा है वहीं कंपनी की आॅफिशियल वेब पर आॅनलाईन गेम प्ले का आॅप्शन दिया जा रहा है, जिसमें अच्छे प्वाईंट्स के साथ जीतने वाले यूजर को शाओमी के प्रोडक्ट्स पर खास डिस्काउंट प्राप्त होगा।
Mi Fans! Are you ready for MFF? We have something new for you! Get ready to play #TapMi with everyone! The party starts tomorrow! #MFF2017 pic.twitter.com/3S47YC3DlX
— Mi India (@XiaomiIndia) April 2, 2017
इस फेस्टिवल में 6 तारीख को 12 बजे से रेडमी नोट 4 और रेडमी 4ए की फ्लैश सेल की जाएगी। इसके अलावा इस दिन शाओमी के अलग अलग डिवाईस पर शानदार डील और आर्कषक आॅफर दिए जाएगे। फेस्टिवल में 1 रुपये वाली फ्लैश सेल रेडमी नोट 4 के 2जीबी/32जीबी वाले वेरिएंट पर सुबह 10 बजे से ओपन होगी। वहीं पावर बैंक और स्मार्टबैंड पर दोपहर 2 बजे सेल ओपन होगी।
6.3-इंच की 2के डिसप्ले वाला लेईको का स्मार्टफोन आया सामने
इस फेस्टिवल में शाओमी के स्मार्टफोन्स के साथ ही एयर प्यूरिफायर, हैडफोन, पावरबैंक, वीआर प्ले व अन्स प्रोडक्ट्स पर डिस्काउंट व कैशबैक प्राप्त हो रहा है। इसके अलावा एसबीआई डेबिट व क्रेडिट कार्ड धारकों को 5 प्रतिशत की अतिरिक्त छूट भी दी जा रही है।
शाओमी मी फैन फेस्टिवल का लाभ उठाने के लिए यहां क्लिक करें