पिछले महीने रेडमी 4 के लॉन्च के दौरान के ही शाओमी ने मी मिक्स हैंडसेट का प्रदर्शन कर सबको चौंका दिया था। बैजल लेस इस हैंडसेट ने अपने स्टाइल से सबको दीवाना बना दिया था। मी मिक्स के बारे में शाओमी ने पहले ही जानकारी दे दी है कि इस मॉडल एडिशन का निर्माण सीमित मात्रा में किया जाएगा और यह सिर्फ काले रंग में ही उपलब्ध होगा। हालांकि इसका सफेद संस्करण भी अब प्रकाश में आया है। इंटरवेब ने इसके कुछ लाइव इमेज प्रकाशित किए हैं।
शाओमी मी मिक्स के सफेद संस्करण पर आप नजर डालते हैं तो पाएंगे कि डिजाइन में यह काले संस्करण से बिल्कुल भी अलग नहीं है। फोन में 6.4-इंच की स्क्रीन दी गई है। फोन की बॉडी में स्क्रीन रेशियो लगभग 91.3 फीसदी है। हालांकि यहां यह बताना जरूरी है कि स्क्रीन के चारो ओर हो बैजल रन कर रहा है वह सफेद संस्करण वाले फोन में ज्यादा दिख रहा बजाय काले संस्करण के। काले रंग वाले शाओमी मी मिक्स में बॉडी के साथ स्क्रीन मर्ज हो रही थी और बैजल मुश्किल से दिखाई देते हैं।
24 नवंबर को लॉन्च होगा एचटीसी डिजायर 10 प्रो
फोन के अन्य फीचर्स के बारे में बात करें तो मी मिक्स में अल्ट्रासोनिक फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। यह फोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 821 चिपसेट बैटरी पर उपलब्ध है और इसमें 2.35 गीगाहर्टज़ का कोरयो प्रोसेसर दिया गया है। इसके साथ ही फोन में 4जीबी रैम और 128जीबी की इंटरनल मैमोरी है। फोन में 16-मेगापिक्सल का रियर कैमरा और 5-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा देखने को मिलेगा। कनेक्टिविटी की बात करें तो इसमें 4जी एलटीई सपोर्ट के साथ एनएफसी देखने को मिलेगा। पावर बैकअप के लिए इस फोन में 4,400 एमएएच की बैटरी दी गई है।
4जीबी रैम और 64जीबी मैमोरी के साथ उपलब्ध हुआ ओपो एफ1एस, जानें फीचर स्पेसिफिकेशन और कीमत
जहां तक फोन के लॉन्च की बात है तो कंपनी जल्द ही शाओमी मी मिक्स को पेश कर सकती है। इसके साथ ही हाल में मी मिक्स के एक छोटे संस्करण की भी जानकारी सामने आई है।