चीनी स्मार्टफोन निर्माता शाओमी ने लॉस वेगास में आयोजित सीईएस 2017 में अपने मी मिक्स मॉडल का व्हाईट वेरिएंट पेश कर दिया है। इस खबर को लेकर चर्चाएं पहले से थीं। अक्टूबर 2016 में लिमिटेड एडिशन के तौर पर लॉन्च किए गए शाओमी मी मिक्स सफलता को देखते हुए शाओमी ने यूजर्स को यह तोहफा दिया है। शाओमी का बेज़ल लैस स्मार्टफोन मी मिक्स रैम तथा रोम के हिसाब से दो वेरिएंट में लॉन्च किया गया है।
जोलो ने उतारा 3जीबी रैम के साथ सस्ता 4जी वोएलटीई फोन
शाओमी के ग्लोबल वाइस प्रेसिडेंट ह्यूगो बारा ने इस लॉन्चिंग की जानकारी देते हुए बताया है कि नए कलर वेरिएंट के सेल की शुरूआत चीन से की जाऐगी। फ्रांसिसी डिज़ाइनर फिलिपे स्टार्क के सहयोग से शाओमी द्वारा बनाया गये स्मार्टफोन मी मिक्स को 4 जीबी रैम के साथ 128 जीबी इंटरनल स्टोरेज तथा 6 जीबी रैम के साथ 256 जीबी इंटरनल स्टोरेज वाले दो वेरिएंट में लॉन्च किया गया है।
शाओमी मी मिक्स के अन्य फ़ीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स पर गौर किया जाए तो इसमें 1080×2040 पिक्सल वाली 6.4-इंच की 362पीपीआई स्क्रीन दी गई है। सेरामिक बॉडी में बेज़ल लैस डिजाईन के साथ फोन के टॉप पैनल पर बने कर्व्ड ऐज़ फोन को आर्कषक बनाते है।
5,000 रुपए के बजट में 10 एंडरॉयड स्मार्टफोन जिनमें है 8-मेगापिक्सल का कैमरा
यह फोन 2.35गीगाहर्ट्ज़ वाले क्वाड-कोर स्नैपड्रैगन 821 चिपसेट पर कार्य करता है। फाटोग्राफी के लिए कंपनी की ओर से इसमें डुअल टोन एलईडी फ्लैश के साथ एफ/2.0 अपर्चर वाली 16-मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है तथा सेल्फी के लिए 5-मेगापिक्सल का कैमरा उपलब्ध है।
कनेक्टिविटी की बात करें तो मी मिक्स में 4जी एलटीई सपोर्ट के साथ जीपीएस, एनएफसी, ब्लूटूथ, वाई-फाई और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट शामिल है तथा पॉवर बैकअप के लिए फोन में 4,400 एमएएच की बैटरी दी गई है जो क्विक चार्ज 3.0 सपोर्टिड है।
हो गया खुलासा, 18 अप्रैल को लॉन्च होगा सैमसंग गैलेक्सी एस8
मी मिक्स की कीमत की बात की जाए तो 4 जीबी वाले वेरिएंट की कीमत 3,499 चीनी युआन यानि तकरीबन 34,500 रुपये तथा 6 जीबी रैम वाले वेरिएंट की कीमत 3,999 चीनी युआन यानि 39,500 रुपये के करीब है। आपको बता दें कि शाओमी ने 6 जीबी रैम वाले वेरिएंट को फिंगरप्रिंट सेंसर से लैस किया है। हालांकि इस फोन को भारत में लॉन्च करने का प्लान फिलहाल कंपनी का नहीं है।