Xiaomi ने बताया था कि कंपनी ब्रांड के पहले 108MP Penta Camera स्मार्टफोन पर पर काम कर रही है और इसे Mi Note 10 नाम के साथ आने वाली 14 नंवबर को टेक मंच पर पेश किया जाएगा। 14 नवंबर को Xiaomi पौलेंड में ईवेंट आयोजित करने वाली थी और यहीं से Mi Note 10 स्मार्टफोन मार्केट में दस्तक देने वाला था। लेकिन अब Mi Note 10 की एंट्री की तारीख बदल गई है। Xiaomi फैन्स को जानकर खुशी होगी कि Mi Note 10 का आगामी 14 नवंबर को नहीं बल्कि उससे एक हफ्ता पहले 6 नवंबर को ही हो जाएगा।
Xiaomi 14 नंवबर को पौलेंड से पहले 6 नवंबर को स्पेन के मैड्रिड शहर में एक ईवेंट का आयोजन करने जा रही है। और कंपनी ने आधिकारिक तौर पर खुलासा कर दिया है कि इसी ईवेंट के मंच से यानि 6 नंवबर को ही Mi Note 10 से पर्दा उठा दिया जाएगा और दुनिया के पहले 108MP Penta Camera स्मार्टफोन को टेक जगत के सामने पेश कर दिया जाएगा। स्पेन में यह लॉन्च ईवेंट 11:30 पर शुरू होगा जो भारतीय समयानुसार शाम के 5 बजे के करीब होगा।
सबसे ताकतवर कैमरा
Xiaomi बता चुकी है कि Mi Note 10 में पांच कैमरा सेंसर दिए जाएंगे। सीधे फोन की कैमरा स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो Mi Note 10 का प्राइमरी कैमरा सेंसर 108 मेगापिक्सल का होगा। यह सेंसर फोन के बैक पैनल पर दिए गए वट्रिकल शेप वाले कैमरा सेटअप में तीसरे नंबर पर फिट किया गया है। इस कैमरा सेटअप में सबसे उपर 5 मेगापिक्सल का सेंसर मौजूद रहेगा जो 50x Zoom की क्षमता से लैस होगा।
Welcome to the new era of smartphone cameras!
Join our event to reveal the world's first 108MP Penta camera.
Live stream available, stay tuned!#DareToDiscover with #MiNote10 pic.twitter.com/BiUXHH4Xdp
— Xiaomi #First108MPPentaCam (@Xiaomi) November 3, 2019
Mi Note 10 में उपर से दूसरा कैमरा सेंसर पोर्टरेट लेंस दिया गया है। यह कैमरा सेंसर 12 मेगापिक्सल का है। इसी तरह Mi Note 10 में 20 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस दिया गया है जो कैमरा सेटअप में चौथे नंबर पर फिट है। रियर कैमरा सेटअप में सबसे नीचे 2 मेगापिक्सल का सेंसर दिया गया है जो एक मैक्रो लेंस है। Mi Note 10 के रियर कैमरा सेटअप के दाईं ओर फ्लैश लाईट दी गई है।
Xiaomi Mi Note 10
Mi Note 10 की अन्य स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो अभी तक सामने आए लीक्स के अनुसार यह स्मार्टफोन 6.4 इंच की फुल एचडी+ एमोलेड डिसप्ले पर लॉन्च किया जा सकता है जो 1080 पिक्सल सपोर्ट करेगी। यह फोन इन-डिसप्ले सेंसर तकनीक से लैस होगा जिसमें स्क्रीन पर टच करते ही डिवाईस अनलॉक हो जाएगा। सामने आई फोटोज़ में भी Mi Note 10 में कोई फिजिकल फिंगरप्रिंट सेंसर नहीं दिखाया गया है
लीक के अनुसार Mi Note 10 6 जीबी रैम मैमोरी पर लॉन्च किया जाएगा तथा डिवाईस में 128 जीबी की इंटरनल स्टोरेज देखने को मिलेगी। वहीं प्रोसेसिंग के लिए Mi Note 10 में क्वॉलकॉम का स्नैपड्रैगन 730जी चिपसेट दिए जाने की बात सामने आई है। Mi Note 10 के रियर कैमरा सेटअप की जानकारी जहां कंपनी ने खुद ही पेश कर दी है वहीं वहीं सेल्फी के लिए इस फोन में 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिए जाने की बात लीक में सामने आई है। लीक की मानें तो Xiaomi Mi Note 10 को कपंनी द्वारा 4000एमएमएच बैटरी पर लॉन्च किया जाएगा जो 30वॉट फास्ट चार्जिंग तकनीक से लैस होगी।