Xiaomi फैन्स के लिए आज का दिन अच्छा कहा जाएगा। कंपनी ने एक ओर जहां कम कीमत पर Redmi Note 9 स्मार्टफोन टेक मंच पर पेश किया है वहीं दूसरी ओर फ्लैगशिप सेग्मेंट में एक और एंट्री दर्ज करवाते हुए Mi Note 10 Lite को भी बाजार में उतार दिया है। मी नोट 10 सीरीज़ का यह डिवाईस आर्कषक लुक के साथ ही शानदार स्पेसिफिकेशन्स सपोर्ट करता है। फिलहाल यह फोन यूरोपियन मार्केट में लॉन्च किया गया है जो आने वाले दिनों में भारत में भी एंट्री ले सकता है।
लुक व डिजाईन
Mi Note 10 Lite को कंपनी की ओर से वॉटरड्रॉप नॉच डिसप्ले पर लॉन्च किया गया है। फोन की स्क्रीन दोनों साईड से बैक पैनल की ओर मुड़ी हुई है, जिसे कर्व्ड डिसप्ले का नाम दिया गया है। स्क्रीन के नीचे की ओर जहां बेहद मामूली सा चिन पार्ट दिया गया है वहीं उपर की ओर ‘यू’ शेप वाली नॉच मौजूद है। फोन के बैक पैनल पर क्वॉड रियर कैमरा सेटअप दिया गया है जो उपरी दाईं ओर स्थित है। यह कैमरा सेटअप चौकोर आकार का है जिसमें बाईं ओर चार कैमरा सेंसर वर्टिकल शेप में स्थित है तथा दाईं ओर फ्लैश लाईट के साथ लेंस डिटेल लिखी गई है। शाओमी मी नोट 10 लाइट के लोवर पैनल पर यूएसबी पोर्ट के साथ ही स्पीकर और 3.5एमएम जैक दिया गया है।
स्पेसिफिकेशन्स
Mi Note 10 Lite के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो यह फोन 19.5:9 आस्पेक्ट रेशियो पर पेश किया गया है जो 2340 x 1080 पिक्सल रेज्ल्यूशन वाली 6.47 इंच की फुलएचडी+ 3डी कर्व्ड एमोलेड डिसप्ले सपोर्ट करता है। शाओमी ने अपने फोन को फ्रंट और बैक दोनों पैनल्स पर 3डी कर्व्ड ग्लास की प्रोटेक्शन प्रदान की है। Xiaomi की ओर से इस फोन को एंडरॉयड के लेटेस्ट ओएस एंडरॉयड 10 पर पेश किया गया है जो मीयूआई 11 पर काम करता है।
Xiaomi की ओर से इस फोन को दो वेरिएंट्स में लॉन्च किया गया है। फोन का बेस वेरिएंट जहां 6 जीबी रैम मैमोरी के साथ 64 जीबी की इंटरनल स्टोरेज सपोर्ट करता है वहीं दूसरे वेरिएंट में 6 जीबी रैम के साथ ही 128 जीबी की इंटरनल स्टोरेज दी गई है। कंपनी ने फोन का 8जीबी रैम वेरिएंट भी प्रदर्शित किया है लेकिन उसे बाजार में आने में थोड़ा वक्त लगेगा। वहीं प्रोसेसिंग के लिए Mi Note 10 Lite आक्टा-कोर प्रोसेसर के साथ 8एनएम तकनीक पर बना क्वॉलकॉम का स्नैपड्रैगन 730जी चिपसेट सपोर्ट करता है।
फोटोग्राफी सेग्मेंट की बात करें तो Mi Note 10 Lite क्वॉड रियर कैमरा सपोर्ट करता है। फोन के बैक पैनल पर फ्लैश लाईट के साथ एफ/1.89 अपर्चर वाला 64 मेगापिक्सल का प्राइमरी Sony IMX686 सेंसर दिया गया है। इसके साथ ही यह फोन एफ/2.4 अपर्चर वाला 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस, 2 मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस और इतने ही अपर्चर वाला 5 मेगापिक्सल का डेफ्थ सेंसर सपोर्ट करता है। इसी तरह सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इस फोन में 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मौजूद है।
Xiaomi Mi Note 10 Lite रियल डुअल सिम फोन है जो 3.5एमएम जैक और बेसिक कनेक्टिविटी फीचर्स से लैस है। सिक्योरिटी के लिए इस फोन को कंपनी ने इन-डिसप्ले फिंगरप्रिंट तकनीक से लैस कर बाजार में उतारा है वहीं पावर बैकअप के लिए यह फोन 30वॉट फास्ट चार्जिंग वाली 5,260एमएएच की बड़ी बैटरी सपोर्ट करता है। कीमत की बात करें तो मी नोट 10 लाइट के 6 जीबी रैम + 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट को 349 यूरो ( तकरीबन 28,000 रुपये ) और 6 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट को 399 यूरो ( तकरीबन 32,500 रुपये ) की कीमत पर लॉन्च किया गया है।