Xiaomi ने पिछले साल अंर्तराष्ट्रीय बाजार में अपनी फ्लैगशिप के तहत Mi Note 10 और Mi Note 10 Pro स्मार्टफोन लॉन्च किए थे। इन स्मार्टफोंस के साथ ही शाओमी ने टेक मंच पर अपनी तकनीक का प्रदर्शन करते हुए ब्रांड के 108 मेगापिक्सल कैमरे वाले फोन पेश किए थे। शाओमी ने हालांकि अभी तक मी नोट 10 और मी नोट 10 प्रो को भारतीय बाजार में नहीं उतारा है, लेकिन इस सीरीज़ के इंडिया लॉन्च से पहले ही एक और नए फोन की जानकारी सामने आई है। खबर है कि शाओमी मी नोट 10 सीरीज़ में एक और नया डिवाईस जोड़ने वाली है और इसका नाम Mi Note 10 Lite होगा।
Xiaomi Mi Note 10 Lite की जानकारी प्रसिद्ध टिप्सटर सुधांशू ने दी है। इस टिपस्टर ने अपने आधिकारिक ट्वीटर हैंडल पर ट्वीट करते हुए मी नोट 10 लाइट की जानकारी दी है। ट्वीट में बताया गया है कि Mi Note 10 Lite को Xiaomi M2002F4LG मॉडल नंबर के साथ बाजार में उतारा जाएगा। इस लीक में फोन के मॉडल नंबर के साथ ही स्पेसिफिकेशस भी शेयर की गई है। लीक की मानें तो यह फोन बड़ी बैटरी और शानदार कैमरा सेंसर्स के साथ लॉन्च किया जाएगा।
Mi Note 10 Lite की स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो लीक में मुताबिक इस स्मार्टफोन को 6.47 इंच की बड़ी डिसप्ले पर लॉन्च किया जा सकता है। फोन में एंडरॉयड 10 होने की बात सामने आई है जिसके साथ प्रोसेसिंग के लिए मी नोट 10 लाइट में क्वॉलकॉम का स्नैपड्रैगन 730जी चिपसेट दिया जा सकता है। इसके साथ ही फोन में पावर बैकअप के लिए 30वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट वाली 5,260एमएएच की बैटरी देखने को मिल सकता है। सामने आए लीक के मुताबिक इस फोन को पेंटा रियर कैमरे के साथ लॉन्च किया जाएगा। यानि फोन के बैक पैनल पर 5 कैमरा सेंसर देखने को मिलेंगे।
शाओमी मी नोट 10 लाइट के फोटोग्राफी सेग्मेंट की बात करें तो लीक के मुताबिक फोन के बैक पैनल पर 64 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर देखने को मिलेगा। इसके साथ ही 8 मेगापिक्सल + 8 मेगापिक्सल + 5 मेगापिक्सल + 2 मेगापिक्सल के अन्य 4 कैमरा सेंसर फोन में दिए जा सकते हैं। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए Mi Note 10 Lite में 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिए जाने की बात सामने आई है। बहरहाल Xiaomi Mi Note 10 Lite के इस स्पेसिफिकेशन्स को सिर्फ लीक ही माना जा रहा है।
Mi Note 10
मी नोट 10 की बात करें तो इस फोन में 6.47 इंच का कर्व्ड फुल-एचडी+ (1080×2340 पिक्सल) ओलेड डिस्प्ले है। पिक्सल डेनसिटी 398 पीपीआई है। स्मार्टफोन में ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 730जी प्रोसेसर के साथ 8 जीबी तक रैम दिए गए हैं। फोन में 256 जीबी तक स्टोरेज है। Mi Note 10 की बैटरी 5,260 एमएएच की है जो 30 वॉट की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। कंपनी ने रिटेल बॉक्स में 30 वॉट का चार्जर दिया है जो फोन को 65 मिनट में पूरा चार्ज कर देता है। कनेक्टिविटी फीचर्स में 4जी एलटीई, वाई-फाई 802.11ए/बी/जी/एन/एसी, ब्लूटूथ 5.0 और जीपीएस है।
Xiaomi Mi Note 10 की तो इसमें एफ/ 1.69 अपर्चर वाला 108 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा दिया गया है। जो कि ऑप्टिकल इमेज स्टेबलाइज़ेशन के साथ आता है। इसके साथ 117 डिग्री फील्ड ऑफ व्यू वाला 20 मेगापिक्सल का वाइड एंगल कैमरा, 12 मेगापिक्सल का शॉर्ट टेलीफोटो लेंस, सेकेंडरी 5 मेगापिक्सल का टेलीफोटो लेंस और 2 मेगापिक्सल का मैक्रो कैमरा है। वहीं, वीडियो कॉलिंग और सेल्फी के लिए फोन के फ्रंट पैनल पर एफ/ 2.0 अपर्चर वाला 32 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा है।
यह भी पढ़ें : Jio यूजर्स के लिए आया नया सरप्राइज पैक, हर दिन मिलेगा 2 जीबी डाटा फ्री
Xiaomi ने 100W सुपर चार्ज टर्बो चार्जिंग टेक्नोलॉजी को पेश करते हुए दावा किया है कि इस तकनीक के जरिए 4,000एमएएच बैटरी वाले स्मार्टफोन को सिर्फ 17 मिनट में ही फुल चार्ज किया जा सकेगा। वहीं Vivo की 120W charging technology की बात करें तो यह Xiaomi से कुछ कदम आगे है और 4000एमएएच बैटरी वाले स्मार्टफोन को सिर्फ 13 मिनट में ही फुल चार्ज कर देती है।