Xiaomi घोषणा कर चुकी है कि कंपनी भारतीय बाजार में अपना 108 मेगापिक्सल कैमरे वाला स्मार्टफोन Mi Note 10 लॉन्च करेगी। कंपनी ने हालांकि अभी तक फोन लॉन्च की तारीख नहीं बताई है लेकिन माना जा रहा है कि नए साल पर ही यह फोन इंडियन मार्केट में दस्तक देगा। वहीं अब 91मोबाइल्स को जानकारी मिली है कि Mi Note 10 को Xiaomi द्वारा जनवरी के अंतिम सप्ताह में लॉन्च किया जा सकता है और इस फोन की कीमत 40,000 रुपये के करीब होगी।
91मोबाइल्स को Mi India Community वेबसाइट पर Mi Note 10 का पेज मिला है जिसपर Xiaomi द्वारा एक फोटोग्राफी प्रतियोगिता चलाई गई है। इस प्रतियोगिता में 19 जनवरी तक एंट्री ली जाएगी और विजेताओं की घोषणा 5 फरवरी को किए जाने की बात कही गई है। इस प्रतियोगिता में विजेता को Mi Note 10 स्मार्टफोन दिया जाएगा। वेबपेज पर Mi Note 10 की कीमत 46,832 रुपये बताई गई है जो अमेरिकन डॉलर के अनुसार है। लिहाजा हमें उम्मीद है कि भारत में यह फोन 40,000 रुपये के करीब कीमत पर लॉन्च होगा। वहीं प्रतियोगिता विजेता की घोषणा भी फोन को बाजार में लॉन्च किए जाने के बाद ही होगी।
Mi Note 10 की स्पेसिफिकेशन्स
Mi Note 10 में 6.47 इंच का कर्व्ड फुल-एचडी+ (1080×2340 पिक्सल) ओलेड डिस्प्ले है। पिक्सल डेनसिटी 398 पीपीआई है। स्मार्टफोन में ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 730जी प्रोसेसर के साथ 8 जीबी तक रैम दिए गए हैं। फोन में 256 जीबी तक स्टोरेज है। Mi Note 10 की बैटरी 5,260 एमएएच की है जो 30 वॉट की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। कंपनी ने रिटेल बॉक्स में 30 वॉट का चार्जर दिया है जो फोन को 65 मिनट में पूरा चार्ज कर देता है। कनेक्टिविटी फीचर्स में 4जी एलटीई, वाई-फाई 802.11ए/बी/जी/एन/एसी, ब्लूटूथ 5.0 और जीपीएस है।
Mi Note 10 का कैमरा
अगर बात करें Mi Note 10 की तो इसमें एफ/ 1.69 अपर्चर वाला 108 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा दिया गया है। जो कि ऑप्टिकल इमेज स्टेबलाइज़ेशन के साथ आता है। इसके साथ 117 डिग्री फील्ड ऑफ व्यू वाला 20 मेगापिक्सल का वाइड एंगल कैमरा, 12 मेगापिक्सल का शॉर्ट टेलीफोटो लेंस, सेकेंडरी 5 मेगापिक्सल का टेलीफोटो लेंस और 2 मेगापिक्सल का मैक्रो कैमरा है। वहीं, वीडियो कॉलिंग और सेल्फी के लिए फोन के फ्रंट पैनल पर एफ/ 2.0 अपर्चर वाला 32 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा है।
Do you think you have it in you to be the best #Xiaomi photographer in the world?
Participate in the ongoing Xiaomi Photography Challenge 2019 and stand a chance to win prizes worth over ₹3 crores! Entries end on Jan 19, 2020.
Register now: https://t.co/HPOxOjmCAB pic.twitter.com/sD9J16quyR
— Mi India #108MP IS COMING! (@XiaomiIndia) December 4, 2019
शाओमी 100W टेक्नोलॉजी
Xiaomi ने 100W सुपर चार्ज टर्बो चार्जिंग टेक्नोलॉजी को पेश करते हुए दावा किया है कि इस तकनीक के जरिए 4,000एमएएच बैटरी वाले स्मार्टफोन को सिर्फ 17 मिनट में ही फुल चार्ज किया जा सकेगा। वहीं Vivo की 120W charging technology की बात करें तो यह Xiaomi से कुछ कदम आगे है और 4000एमएएच बैटरी वाले स्मार्टफोन को सिर्फ 13 मिनट में ही फुल चार्ज कर देती है।