कुछ माह पहले शाओमी ने चीन में मी नोट 3 को लॉन्च किया था। हालांकि यह फोन भारत में उपलब्ध नहीं हुआ लेकिन इसके स्पेसिफिकेशन काफी अच्छे कहे जा रहे थे। वहीं आज कंपनी ने इसका सस्ता संस्करण लॉन्च किया है। शओमी मी नोट3 के इसे सस्ते संस्करण में मुख्य रूप से रैम मैमोरी का अंतर है। इससे पहले कंपनी ने जो शाओमी मी नोट 3 फो लॉन्च किए थे उनमें 6जीबी रैम के साथ 64जीबी की मैमोरी दी गई थी। इसके अलावा एक दूसरा मॉडल भी था जिसमें 6जीबी रैम के साथ 128जीबी की मैमोरी थी। वहीं कंपनी ने 4जीबी रैम वाला मॉडल उतारा है।
चीनी ऐप यूसी ब्राउजर पर लगा बैन, जानें इससे जुड़ी 10 अनकही बातें
शाओमी मी नोट 3 में आपको फुल बैक कर्वड बॉडी देखने को मिलेगी जो काफी स्टाइलिश लगता है। वहीं फोन में 5.5—इंच की फुल एचडी स्क्रीन दी गई है। कंंपनी ने आईपीएस डिसप्ले का उपयोग किया है। वहीं यह फोन क्वालकॉम स्नैपड्रगन 660 चिपसेट पर कार्य करता है और फोन में 2.0गीगाहट्र्ज् का आॅक्टाकोर प्रोसेसर है। इसके सााथ ही 4 जीबी रैम उपलब्ध कराई गई है। फोन की इंटरनल मैमोरी 64जीबी है।
शाओमी मी ए1 का रोज़ गोल्ड वेरियंट हुआ लॉन्च और भी स्टाइलिश हुआ यह फोन
मीयूआई आधारित इस फोन में आपको एंडरॉयड आॅपरेटिंग सिस्टम 7.1 नुगट देखने को मिलेगा। शाओमी मी नोट 3 में फोटोग्राफी के लिए 12-मेगापिक्सल के दो कैमरा सेंसर दिए गए हैं। इसमें एक वामेरा वाइड-लेंस और दूसरा टेलीफोटो लेंस के लिए है। वहीं खास बात यह कही जा सकती है कि इसमें 2एक्स तक के आॅप्टिकल जूम का उपयोग किया जा सकता है।
सेल्फी के लिए 16-एमपी का फ्रंट कैमरा उपलब्ध है। फोन में आपको ब्यूटिफाई तकनीक मिलेगा जिससे कि सेल्फी को आकेर्षक बना सकें। पावर बैकअप के लिए शाओमी मी नोट 3 में 3,500 एमएएच की बैटरी दी गई है। वहीं डाटा व कनेक्टिविटी के लिए दोहरा सिम सपोर्ट के साथ 4जी वोएलटीई दिया गया है। इसके अलावा फिंगरिप्रिंट सेंसर, आईआर ब्लास्टर और एनएफसी भी है।
चीन में इस फोन को 1,999 यूआन में लॉन्च किया गया है जो भारतीय कीमत के अनुसार लगभग 19,500 रुपये के बराबर है। हालांकि कंपनी ने इस फोन को भारत में लाने के बारे में फिलहाल कोई जानकारी नहीं दी है।