टैबलेट सीरीज में शाओमी अब तक दो मॉडल पेश कर चुका है। वहीं कंपनी अब तीसरे मॉडल की तैयारी कर रही है। खबर है कि 30 दिसंबर को शाओमी मी पैड 3 को लॉन्च किया जा सकता है। नए टैबलेट के बारे में कंपनी पहले ही जानकारी दे चुकी है कि यह पुराने मॉडल की अपेक्षा कॉफी अपग्रेड होगा। इस टैबलेट को अल्ट्रासोनिक फिंगरप्रिंट स्कैनर से लैस किया जा सकता है जो टैबलेट के फ्रंट पैनल पर मिलेगा।
अब तक मिली जानकारी के अनुसार शाओमी मी पैड 3 को 1,999 यूआन में लॉन्च किया जा सकता है जो भारतीय कीमत के अनुसार लगभग 20,000 रुपये है। यह फोन दो वेरियंट में लॉन्च हो सकता है एक मॉडल 128जीबी का हो सकता है जबकि दूसरा मॉडल 256जीबी का हो सकता है। इसके साथ ही कंपनी मैगनेटिक कीबोर्ड भी पेश कर सकती है जिसकी कीमत लगभग 1,000 रुपये होने की उम्मीद है।
नहीं मिलेगा फ्रीडम 251, रिंगिंग बेल्स बंद
अब तक मिली जानकारी के अनुसार शाओमी मी पैड 3 में 9.7-इंच का क्वाडकोर डिसप्ले देखने को मिल सकता है। टैबलेट को इंटेल एम3-7वाई30 चिपसेट पर पेश किया जा सकता है और इसमें 2.6गीगाहट्र्ज का डुअल कोर प्रोसेसर देखने को मिल सकता है। इसके साथ ही टैबलेट में 8जीबी की रैम मैमोरी देखने को मिल सकती है।
लेनोवो ने लॉन्च किया सबसे स्लिम टैबलेट ‘योगाबुक’
जैसा कि शाओमी मी पैड 2 में देखने को मिला था कि यह टैबलेट विंडोज और एंडरॉयड दोनों आॅपरेटिंग सिस्टम पर उपलब्ध था। मी पैड 3 में भी आपको कुछ ऐसा ही देखने को मिल सकता है। वहीं पावर बैकअप के लिए टैबलेट में 8,290 एमएएच की बैटरी देखने को मिल सकती है।
खबर है कि शाओमी मी पैड 3 को मैटल यूनिबॉडी के साथ पेश किया जा सकता है और इसमें 16-मेगापिक्सल का मेन कैमरा देखने को मिल सकता है। इसके साथ ही 8-मेगापिक्सल का मेन कैमरा देखने को मिल सकता है।