इंडिया स्मार्टफोन मार्केट में खुद को नंबर वन साबित का चुकी टेक कंपनी शाओमी ने आज भारत में अपनी रेडमी सीरीज़ के दो नए स्मार्टफोन रेडमी नोट 7 प्रो और रेडमी नोट 7 लॉन्च किए हैं। स्मार्टफोन के साथ साथ शाओमी देश में टीवी बाजार में भी तहलका मचाने को तैयार है। टेलीविज़न कंपनियों को बड़ी टक्कर देते हुए शाओमी इंडिया ने भारत में आज एक और नया स्मार्टटीवी लॉन्च कर दिया है। शाओमी की ओर से मी एलईडी टीवी 4ए प्रो (32-इंच) बाजार में उतारा दिया गया है जो 12,999 रुपये की कीमत पर सेल के लिए उपलब्ध होगा।
मी एलईडी टीवी 4ए प्रो (32-इंच) स्पेसिफिकेशन्स
शाओमी के इस नए स्मार्टटीवी को 1जीबी रैम मैमोरी पर लॉन्च किया गया है। इस टीवी में 8जीबी की इंटरनल स्टोरेज मौजूद है। मी एलईडी टीवी 4ए प्रो का नया मॉडल भी एंडरॉयड आधारित है जो शाओमी पैचवॉल पर काम करता है। वहीं साथ ही कंपनी ने मी एलईडी टीवी 4ए प्रो में बिल्ट इन क्रोम कॉस्ट भी दी है। शाओमी में इस टीवी में 32 इंच की डिसप्ले दी है जो एचडी रेडी है।
Here’s the all-new #MiLEDTV4APRO32 for you. At just ₹12,999. Goes on sale on https://t.co/cwYEXeds6Y, @flipkart and Mi Home on 7th March at 12 noon. pic.twitter.com/uEDWq0A7Uf
— Redmi India (@RedmiIndia) February 28, 2019
यह स्मार्टटीवी 20 वॉट के स्टीरियो स्पीकर्स के साथ आता है। वहीं कनेक्टिविटी ऑप्शन के लिए इस टीवी में ब्लूटूथ, एचडीएमआई, यूएसबी, इथरनेट और पीडीआईएफ जैसे फीचर्स मौजूद है। शाओमी इस टीवी के साथ 7,00,000 घंटों से भी ज्यादा का कंटेंट मुहैया कराती है। यूजर्स मी एलईडी टीवी 4ए प्रो में गूगल प्ले के जरिये अपनी पसंदीदा ऐप भी डाउनलोड कर पाएंगे
रेडमी नोट 7 प्रो हुआ इंडिया में लॉन्च, साथ में आया रेडमी नोट 7
मी स्पोर्ट्स ब्लूटूथ ईयरफोन बेसिक
शाओमी ने दो नए स्मार्टफोन और एक नए स्मार्टटीवी के साथ ही इंडियन मार्केट में नए ब्लूटूथ ईयरफोन भी लॉन्च किए हैं। ये ईयरफोन गूगल असिस्टेंट के साथ काम करते हैं। कपंनी ने अपने नए ईयरफोन को आईपीएक्स4 रेटिड बनाया है जो इसे पानी और पसीनों में भी खराब नहीं होने देता है। वहीं मी स्पोर्ट्स ब्लूटूथ ईयरफोन बेसिक को एक बार चार्ज करने पर यह 9 घंटे तक का बैकअप देने की क्षमता रखता है। शाओमी ने मी स्पोर्ट्स ब्लूटूथ ईयरफोन बेसिक को 1,499 रुपये में लॉन्च किया है।