बहुत दिनों से चर्चा हो रही थी कि शाओमी मी 5सी को लॉन्च करेन वाला है जो कंपनी का पहला फोन होगा जिसे शाओमी के ही चिपसेट पर पेश किया जाएगा और आज कंपनी ने इस फोन से पर्दा उठा दिया है। शाओमी मी 5सी को आॅफिशियल कर दिया गया है। कंपनी ने अपने ट्वीटर हैंडल से फोन की जानकारी देते इसके तीन खूबसूरत रंगों में लॉन्च कर दिया गया है।
फोन के अन्य स्पेसिफिकेशन शाओमी मी 5 के समान ही हैं सिर्फ मी 5सी को सर्ज एस1 चिपसेट के साथ पेश किया गया है जबकि मी 5 क्वालकॉम चिपसेट पर उपलब्ध है। सर्ज एस1 चिपसेट का निर्माण शाओमी ओर पाइनकोन कंपनी ने मिलकर की है और मी 5सी पहला फोन जिसमें इस चिपसेट का उपयोग किया गया है।
शाओमी मी 5सी कंपनी के अन्य स्मार्टफोन्स की तरह ही बेहद दमदार स्पेसिफिकेशन्स से लैस है। शाओमी द्वारा इस फोन को कंपनी के ही प्रोसेसर सर्ज एस1 पर लॉन्च किया गया है। आईये जानते हैं शाओमी के इस लेटेस्ट स्मार्टफोन मी5 सी के फ़ीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स :
स्क्रीन — 5.15-इंच (1920X1080 पिक्सल)
रैम — 3जीबी
स्टोरेज — 64 जीबी
आॅपरेटिंग सिस्टम — एंडरॉयड 7.1 नुगट
सीपीयू — सर्ज एस1
प्रोसेसर — 2.2गीगाहर्टज आॅक्टा-कोर 64बिट्स
जीपीयू — माली-टी860 क्वॉड-कोर जीपीयू
रियर कैमरा — 12-मेगापिक्सल
फ्रंट कैमरा — 8-मेगापिक्सल
कनेक्टिविटी — 3जी, 4जी, वाईफाई, एलटीई
वज़न — 132 ग्राम
बैटरी — 2,860 एमएएच
कलर वेरिएंट — रोज़ गोल्ड, गोल्ड, ब्लैक
जहां तक कीमत की बात है तो कंपनी ने इसे 1,499 युआन में लॉन्च किया है तो भारतीय कीमत के अनुसार लगभग 15,000 रुपये है। हालांकि कंपनी ने अब तक यह जानकारी नहीं दी कि इस फोन को भारत में कब लॉन्च किया जाएगा।