हो गया खुलासा सबसे ताकतवर चिपसेट पर लॉन्च होगा शाओमी मी 6

शाओमी मी6 तथा सैमसंग गैलेक्सी एस8 को पूरा मोबाईल बाजार रि​लीज़ से पहले ही एक-दूसरे का कड़ा प्रतिद्वंदी मान रहा है। इन दोनों फोन के फ़ीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स को लेकर तरह-तरह के लीक तथा अटकलें सामने आती रही हैं। पिछले दिनों खबर आई थी कि शाओमी मी6 पहला फोन होगा जो क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 835 चिपसेट पर पेश किया जाएगा और यह फोन फरवरी में ही लॉन्च होगा जबकि गैलेक्सी एस8 अप्रैल में लॉन्च होगा। आज फिर मी 6 से जुड़ी जानकारी सामने आई है कि शाओमी मी6 को चीनी बेंचमार्क वेबसाईट एनटूटू पर भी लिस्ट कर दिया गया है।

दस साल पहले आज ही के दिन दिखा था पहला आईफोन

गिज़मोचाईना पर पब्लिश हुई खबर कि अनुसार बेंचमार्किंग साईट एनटूटू पर लिस्ट किए गए शाओमी मी6 का स्कोर 210329 तक आंका गया है। स्कोरिंग के साथ मी6 का वेब पर लिस्ट किया जाना काफी हद तक साफ कर देता है कि शाओमी अपने स्मार्टफोन के लिए स्नैपड्रैगन 835 चिपसेट हासिल कर चुकी है तथा फोन की लॉन्चिंग के लिए तैयार है।

xiaomi-mi6-score 91Mobiles

हाल ही में सामने आई खबरों में भी बताया गया था कि शाओमी मी6 को सैमसंग गैलेक्सी एस8 से पहले 6फरवरी को प्रदर्शित किया जा स​कता है तथा वेलेंटाईन के मौके पर फोन को सेल के लिए जा सकता है। अब ऐनटूटू पर ​लिस्टिंग के बाद मी6 की लॉन्चिंग का रास्ता साफ दिख रहा है।

2,000 रुपये में स्मार्टफोन बनाए मोबाईल कंपनियां : भारत सरकार

आपकों बता दें कि शाओमी मी6 पहला स्मार्टफोन है जिसे 210,000 प्वाईंट्स से ज़्यादा स्कोर मिला है। इससे पहले साल 2016 में एप्पल ए10 चिपसेट के साथ लॉन्च हुए आईफोन 7प्लस को 18,300 प्वाईंट तथा स्नैपड्रैगन 821 चिपसेट पर पेश किए गए वनप्लस 3टी को 16,300 प्वाईंट्स मिले थे। ऐसे में इस बात को कतई नहीं नकारा जा सकता कि स्नैपड्रैगन 835 चिपसेट के साथ लॉन्च होने वाला मी6 अपनी तरह का पहला पॉवरफुल स्मार्टफोन होगा। हालांकि इन खबरों की पुष्टी अब तक इन कंपनियों ने नहीं की है लेकिन इससे जुड़ी खबरें बराबर आ रही हैं।