लगातार चर्चा का विषय बने हुए शाओमी के आगामी स्मार्टफोन मी6 को लेकर कंपनी की ओर से जानकारी दे दी गई है कि कंपनी इसी माह अपने इस फ्लैगशिप फोन का लॉन्च करने वाली है। शाओमी की ओर आई इस आधिकारिक सूचना के बाद अब फोन की स्पेसिफिकेशन्स को लेकर कयास लगाए जा रहे हैं कि यह फोन मध्यम बजट का एक दमदार स्मार्टफोन होगा।
आईफोन 8 के लिए एप्पल ने मांगी सैमसंग से मदद
शाओमी के सीईओ ली जून ने लाईव स्ट्रीमिंग के जरिये यह घोषणा कर दी है कि इसी माह शाओमी मी 6 का पेश किया जाएगा। हालांकि लॉन्च की तारीख को लेकर ली जून ने कुछ नहीं कहा है परंतु अनुमान लगाया जा रहा है कि यह 11 अप्रैल या 18 अप्रैल को लॉन्च होगा।
शाओमी मी6 के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो अब तक सामने आए लीक्स के अनुसार इसे सेरेमिक बॉडी के साथ 5.7-इंच की एलसीडी डिसप्ले पेश किया जा सकता है जो 2.5डी ग्लास से कवर होगी। मी6 को क्वाल-कॉम स्नैपड्रैगन 835 चिपसेट पर पेश किया जा सकता है।
माइक्रोमैक्स ने लॉन्च किया 4जी वोएलटीई वाला स्मार्टफोन भारत 2, जानें कीमत और स्पेसिफिकेशन
इसके अलावा शाओमी मी6 को 6जीबी रैम और 128जीबी स्टोरेज के साथ पेश किया जा सकता है तथा फोटोग्राफी के लिए यह 12-मेगापिक्सल के डुअल सोनी आईएमएक्स362 रियर सेंसर तथा 8-मेगापिक्सल के फ्रंट कैमरे से लैस हो सकता है। साथ ही पावर बैकअप के लिए 4,500एमएएच की बैटरी दी जा सकती है।