Xiaomi इस वक्त इंडिया का सबसे बड़ा स्मार्टफोन ब्रांड है। शाओमी ने भारतीय बाजार में आने के बाद से लगातार तरक्की ही की है। Xiaomi का यूजर बेस और फैन फॉलोइंग इतनी तेजी से बढ़ी है कि कंपनी ने कुछ की सालों में Samsung जैसी दिग्गज़ कंपनी को पछाड़कर नंबर वन की कुर्सी हासिल कर ली है। शाओमी ने कम कीमत को अपना हथियार बनाते हुए लो बजट स्मार्टफोन इंडियन मार्केट में उतारे और इसके साथ ही कंपनी के प्रोडक्ट्स ने भी सेल के रिकॉर्ड तोड़ने शुरू कर दिए। Xiaomi अपने स्मार्टफोंस में अपना खुद का यूजर इंटरफेस देती है जिसे MIUI कहा जाता है। इन दिनों MIUI 11 शाओमी का सबसे नया यूआई है, लेकिन अब खबर सामने आई है कि कंपनी अपने यूआई को और भी एडवांस करते हुए MIUI 12 लॉन्च करने वाली है।
Xiaomi ने आधिकारिक तौर पर MIUI 12 की घोषणा कर दी है। कंपनी ने बता दिया है कि वह मीयूआई 12 पर काम शुरू कर चुकी है और बेहद जल्द इसे ऑफिशियली रोलआउट कर देगी। शाओमी ने हालांकि कोई पुख्ता तारीख नहीं बताई है लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स में सामने आया है कि कंपनी ने Xiaomi और Redmi डिवाइसेज़ पर मीयूआई 11 स्टेबल जारी किया है जिसमें मीयूआई 12 के कई फीचर्स को टेस्ट किया जा रहा है। MIUI 12 को नेक्स्ट जेनरेशन कस्टम यूआई कहा जा रहा है।
MIUI 12
मीयूआई 12 की बात करें तो शाओमी ने अभी इस नए यूजर इंटरफेस की खासियत या इसके किसी भी फीचर से पर्दा नहीं उठाया है। लेकिन विभिन्न विभिन्न मीडिया रिपोर्ट्स और शाओमी के जानकारों के बताया है कि MIUI 12 OS में शाओमी global system-wide dark mode के लिए सपोर्ट देगी। इसके साथ ही मीयूआई 12 में नए ऐनिमेशन, थीम, वॉलपेपर और एडवांस नोटिफिकेशन सिस्टम देखने को मिलेगा। नया यूआई फोन के ऑडियो एक्सपीरियंस को भी बेहतर बनाएगा जो साउंड इफेक्ट और अलॉर्म को डायनामिक और नेचुरल रखेगा। कहा जा है कि Xiaomi अपने यूजर इंटरफेस की दसवीं सालगिरह पर MIUI 12 को पेश करेगी। बता दें कि साल 2010 में सबसे पहला MIUI सामने आया था।
इंडिया में भी लॉन्च होगा RedmiBook
Xiaomi भारत में स्मार्टफोन और स्मार्ट गैजेट्स के बाजार में काफी आगे है। और प्राप्त जानकारी अनुसार कंपनी इंडिया के लैपटॉप बाजार में भी एंट्री लेने वाला है। शाओमी भारत में अपना नया प्रोडक्ट RedmiBook 13 बेहद जल्द लॉन्च कर सकती है। दरअसल, RedmiBook ब्रांड के लैपटॉप का ट्रेडमार्क इंटेलेक्चुअल प्रॉपर्टी इंडिया वेबसाइट पर लिस्ट हुआ है, जो इशारा करता है कि शाओमी इंडियन मार्केट में अपने नए लैपटॉप को अफोर्डेबल कीमत पर पेश कर सकती है।
RedmiBook 13 चीन में लॉन्च हो चुका है। जिसमें 13.3 इंच का फुल-एचडी एंटी-ग्लेयर डिसप्ले दिया गया है। वहीं, इसमें 10वीं पीढ़ी के इंटेल कोर प्रोसेसर हैं साथ में एनवीडिया जीफोर्स एमएक्स 250 ग्राफिक्स और 8 जीबी डीडीआर4 रैम है। Xiaomi ने RedmiBook 13 में थर्मल मैनेजमेंट सिस्टम का इस्तेमाल किया है, इसमें 6 एमएम डायामीटर के साथ डुअल हीट पाइप भी है। इतना ही नहीं इसमें चिकलेट-स्टाइल की-बोर्ड और डीटीएस सराउंड साउंड ऑडियो सपोर्ट भी दिया गया है। ऐसा कहा गया है कि सिंगल चार्ज में रेडमीबुक 13 की बैटरी 11 घंटे का बैकअप प्रदान करती है। दावा किया गया है कि नोटबुक 35 मिनट में 50 प्रतिशत चार्ज किया जा सकता है।