Xiaomi ने कुछ समय पहले ही अपनी होम मार्केट यानी चीन में ‘मी11’ सीरीज़ को बढ़ाते हुए नया स्मार्टफोन Mi 11 Lite लॉन्च किया था। यह मोबाइल फोन 4G और 5G दोनों मॉडल्स में आया था, जिसके बाद से इंडियन फैंस भी मी 11 लाइट का काफी इंतजार कर रहे हैं। इंडियन मी फैन्स की विश को पूरा करते हुए शाओमी ने घोषणा कर दी है कि कंपनी आने वाली 22 जून को भारत में Mi 11 Lite स्मार्टफोन लॉन्च करने जा रही है। कंपनी ने हालांकि 4जी और 5जी मॉडल की पुष्टि नहीं की है लेकिन हमें संकेत मिले हैं कि Xiaomi की ओर से भारत में सिर्फ Mi 11 Lite 4G मॉडल ही लाया जाएगा तथा अभी Mi 11 Lite 5G लॉन्च नहीं किया जाएगा।
लॉन्च होगा सिर्फ Mi 11 Lite 4G
Mi 11 Lite 5G को इंडिया में लॉन्च न किए जाने की जानकारी दरअसल कंपनी के वाइस प्रेजिडेंट मनु कुमार जैन की एक सोशल पोस्ट के जरिये सामने आई है। मनु ने Mi11X Series द्वारा 1.5 महीने में 300 करोड़ रुपये की बिक्री पूरी किए जाने की फेसबुक पोस्ट पब्लिश की थी। इस पोस्ट पर कुछ यूजर्स ने कमेंट करते हुए कहा था कि इंडिया में Mi 11 Lite का 5G वर्ज़न भी लॉन्च किया जाना चाहिए। ऐसे कमेंट्स पर मनु कुमार जैन ने अपना रिप्लाई भी लिखा है और मनु द्वारा लिखे गए ये जवाब ईशारा कर रहे हैं कि Xiaomi इंडिया में Mi 11 Lite 5G नहीं बल्कि सिर्फ 4G मॉडल ही लॉन्च करेगी।
Mi 11 Lite 5G पर Global V.P Xiaomi का जवाब
उपर मौजूद फोटो में देखा जा सकता है कि मनु कुमार जैन ने यूजर को कहा है कि, “जब इंडिया में अभी 5G network ही नहीं आया है तो आप 5G Phone का क्या इस्तेमाल करेंगे?” अपनी पोस्ट पर मनु ने बड़ी ईमानदारी से लिखा है कि अभी तो भारत में 5जी स्पेक्ट्रम की नीलामी भी शुरू नहीं हुई है और देश में 5जी नेटवर्क आने में कुछ साल का समय लग जाएगा। ऐसे में जब तक इंडिया में 5G शुरू होगा तब तक आपका फोन पुराना हो चुका होगा और उसे बदलने का समय आ चुका होगा। मनु ने दो टूक कहा है कि जिस तकनीक का अभी आप यूज़ ही नहीं कर सकते हैं, तो उसके लिए यूजर पैसे चुकाना भी बंद कर देंगे। यह भी पढ़ें : 5G नहीं, भारत में आएगा 5Gi, जानें क्यों खास है यह तकनीक
Xiaomi Mi 10i 5G
इंडिया में मौजूद Xiaomi Mi 10i 5G की बात करें तो यह फोन तीन वेरिएंट्स में लॉन्च हुआ है। फोन का बेस वेरिएंट 6 जीबी रैम के साथ 64 जीबी की इंटरनल स्टोरेज सपोर्ट करता है जिसकी कीमत 20,999 रुपये है। इसी तरह फोन के दूसरे वेरिएंट में 6 जीबी रैम के साथ 128 जीबी की स्टोरेज दी गई है और इस वेरिएंट का मूल्य 21,999 रुपये है। शाओमी मी 10आई 5जी का सबसे बड़ा वेरिएंट 12 जीबी रैम के साथ 128 जीबी की इंटरनल स्टोरेज सपोर्ट करता है तथा इसकी कीमत 23,999 रुपये है। इस फोन को Midnight Black, Atlantic blue और Pacific Sunrise कलर में खरीदा जा सकता है।