Xiaomi लगातार इंडियन स्मार्टफोन मार्केट में नंबर वन की पॉजिशन पर अपनी पकड़ बनाए हुए है। यह कंपनी न सिर्फ कम कीमत वाले लो बजट मोबाइल फोन से लेकर हाईएंड स्पेसिफिकेशन्स वाले पावरफुल स्मार्टफोंस लेकर आती है बल्कि इस चीनी ब्रांड ने भारत में स्मार्टवॉच, फिटनेस बैंड, स्पीकर, हेडफोन और स्मार्ट टेलीविज़न समेत लैपटॉप, रेफ्रिजरेटर तथा अन्य प्रोडक्ट्स में भी पैर पसारने शुरू कर दिए हैं। तेजी से तरक्की करती शाओमी की फैन फॉलोइंग भी तेजी से बढ़ी है। लेकिन शाओमी ने एक बड़ी घोषणा करते हुए अपने लाखों फैंस को सकते में डाल दिया है। कंपनी जल्द ही बाजार से अपनी Mi ब्रांडिंग को हटाने वाली है और इसकी जगह अब सिर्फ Xiaomi और Redmi ब्रांडिंग ही नज़र आएगी।
Mi ब्रांडिंग अब जल्द ही स्मार्टफोन मार्केट से अलविदा कहने वाली है और यह अनाउंसमेंट Xiaomi कंपनी की ओर से कर दी गई है। सबसे पहले तो यहां साफ कर दें कि हम Mi Brand नहीं बल्कि Mi Product Branding की बात कर रहे हैं। Xiaomi GM यह साफ कर चुके हैं कि ‘Mi Stores‘ को अब “Xiaomi Stores” कहा जाएगा। मी ब्रांडिंग को हालांकि धीरे-धीरे करके ही बाजार से निकाला जाएगा। गौरतलब है कि Xiaomi ने बाजार में अपने तीन सब-ब्रांड उतारे हुए हैं जो Redmi, Mi और POCO है। पोको बेशक अब शाओमी से अलग होकर काम कर रही है लेकिन अभी भी पोको फोंस के कंपोनेंट्स और ओएस सभी शाओमी के ही हैं।
Mi 11T Series
शाओमी आने वाली 15 सितंबर बड़े लॉन्च ईवेंट का आयोजन करने जा रही है जिसे लेकर कहा जा रहा है कि इस दिन Mi 11T Series लॉन्च की जाएगी। हालांकि इस ब्रांड के अलग होने की बात सामने आने के बाद सीरीज़ के नाम को लेकर भी अफवाहों को बाजार गर्म हो रहा है। एक ताजा लीक में सीरीज़ के ही Mi 11T Pro स्मार्टफोन की स्पेसिफिकेशन्स सामने आई थी जिसके लेकर कहा गया था कि यह फ्लैगशिप डिवाईस Qualcomm Snapdragon 888 या Snapdragon 888+ चिपसेट पर लॉन्च किया जा सकता है।

रिपोर्ट में कहा गया है कि इस फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप में प्राइमरी कैमरा 64 मेगापिक्सल, 8-मेगापिक्सल अल्ट्रा वाइड सेंसर और 5-मेगापिक्सल का टेली मैक्रो कैमरा लेंस दिया गया है। फोन का सेल्फ़ी कैमरा 16 मेगापिक्सल का है। वहीं फोन 120Hz AMOLED पंच-होल डिसप्ले देखने को मिल सकती है। बहरहाल इस वक्त इस सीरीज़ की स्पेसिफिकेशन्स से ज्यादा इस बात का इंतजार है कि यह स्मार्टफोन सीरीज़ किस नाम के साथ मार्केट में दस्तक देगी और अगर इसका नाम ‘मी’ ही होता है तो क्या ये कंपनी के आखिरी Mi Phone होंगे?