इस साल कैमरा टेक्नोलॉजी को लेकर काफी इनोवेशन देखने को मिले। पॉप—अप कैमरे के साथ हुआवई पी30 प्रो और ओपो रेनो 10एक्स ज़ूम का जूम लेंस भी कॉफी चर्चा में रहा। वहीं अब इस कड़ी में Xiaomi का भी नाम जुड़ने वाला है। कंपनी ने Redmi K20 के साथ पॉप-अप कैमरे की शुरुआत तो कर दी थी लेकिन अब तक जूम लेंस वाला फोन नहीं था। वहीं अब कंपनी ने जूम लेंस के साथ भी फोन को पेटेंट करा लिया है। कंपनी का ने इसके लिए World Intellectual Property Organization (WIPO) पर नए फोन क पेटेंट दायर किया है जिसमें इस को स्पष्ट रूप से देखा जा सकता है। इस डिजाइन पेटेंट में फोन के बारे में कई और भी जानकारी ली जा सकती है।
WIPO पर लिस्ट किए गए फोन में आप देख सकते हैं कि इसके फ्रंट पैनल में पूरी तरह से बेज़ल लेस स्क्रीन दिया गया है। वहीं पिछले पैनमें ट्रिपल कैमरे के साथ में जूम लेंस दिया गया है। हाल में ओपो रेनो और हुआवई पी30 प्रो में जूम के लिए जिस तरह का पेरिस्कोप तकनीक देखने को मिला था। इस फोन में भी कुछ ऐसा ही हो सकता है। हालांकि जहां पी30 प्रो में तीनों लेंस के नीचे और ओपो में जूम लेंस बीच में दिया गया था। वहीं इस फोन में आपको सबसे उपर जूम लेंस देखने को मिलेगा। हालांकि कहीं भी फोन के नाम की जानकारी अभी नहीं है लेकिन आशा कर सकते हैं कि यह Xiaomi इसे Mi Mix 4 या फिर Viaomi Mi 10 से शुरुआत करे।
शाओमी का मी मिक्स सीरीज अक्टूबर या नवंबर में लॉन्च होता है। वहीं कंपनी का मी सीरीज मार्च तक वैश्विक बाजार में दस्तक देते हैं। ऐसे में यदि जूम लेंस को यदि इस साल लान्च करने का प्लान है तो फिर मी मिक्स में इसे देखने को मिल सकता है। वहीं यदि मी मिक्स 10 में आया तो अभी आपको लंबा इंतजार करना पड़ सकता है।
वहीं फोन के दूसरे डिजाइन सेग्मेंट की ओर देखें तो पाएंगे कि उपर में जहां साइड बाई ओर पॉप—अप कैमरा दिया गया है। वहीं नीचले पैनल में स्पीकर ग्रिल, यूएसबी टाइप सी और एंटीना बैंड को देखा जा सकता है। साइड पैनल में सिम कार्ड स्लॉट भी पेंटेंट में स्पष्ट रूप से दिख रहा है।
आने वाले दिनों में शाओकी का क्या है प्लान
गौरतलब है कि शाओमी ने हाल में एक के बाद एक कई घोषणाएं की हैं जिनमें कंपनी ने ढ़ेर सारी कैमरा तकनीक के बारे में बात की है। कुछ दिन पहले की 64 MP कैमरे वाले फोन का जिक्र किया है और इस तकनीक को लेकर एक प्रेस विज्ञप्ति भी जारी की है। हालांकि फोन के बारे में तो नहीं बाताया लेकिन इतना कहा है कि इस साल के आखिरी तिमाही तक लॉन्च होगा। अभी यह शोर खत्म भी नहीं हुआ था कि कंपनी ने 108 MP कैमरे वाला फोन लाने का भी जिक्र कर दिया। शाओमी पहली कंपनी है जिसपे 100 MP कैमरे की बात की है। इनके अलावा कंपनी ने यह भी बता दिया है कि रेडमी नोट 8 सीरीज के फोन की भी तैयारी शुरू हो चुकी है। ऐसे में हम आशा कर सकते हैं कि आने वाले दिनों में शाओमी बहुत कुछ करने वाला है।