पिछले कई माह से शाओमी के खुद के प्रोसेसर की चर्चा हो रही है। हालांकि कंपनी ने अब तक यह साफ नहीं किया है कि किसी फोन में इसे पहले लॉन्च करेगी। पंरतु आज शाओमी के इस प्रोसेसर के बारे में नई जानकारी आई है। प्राप्त सूचना के अनुसार शाओमी मी 5सी स्मार्टफोन में कंपनी इसे पेश कर सकती है।
सोनी एक्सपीरिया एक्स की कीमत में 14,000 रुपये की कटौती
इस फोन की कुछ फोटोज़ सामने आई है जिसके बाद अनुमान लगाया जा रहा है कि शाओमी अपने प्रोसेसर पर आधारित यह फोन जल्द ही अंर्तराष्ट्रीय बाजार के समक्ष पेश कर सकती है।
शाओमी के प्रोसेसर की बात की जाए तो पाइनकोन नाम का यह प्रोसेसर 28एनएम प्रोसेस पर आधारित होगा जो 4×ए53 लार्ज न्यूक्लियर व +4ए53 स्माल कोर शामिल होंगे। ग्राफिक्स के लिए इस प्रोसेसर को माली टी860 एमपी4 से लैस किया जाएगा तथा यह 800मेगाहर्ट्ज़ की फ्रिक्वेंसी पर कार्य करेगा। यह बात तय है कि शाओमी मी 5सी इस प्रोसेसर से लैस पहला स्मार्टफोन होगा।
शाओमी मी 5सी की ताजा लीक हुई फोटोज़ पर गौर किया जाए तो इसके फ्रंट पैनल पर होम बटन दिया गया है तथा उम्मीद है कि इसमें फिंगरप्रिंट इम्बेडिड होगा। इस फोन लेकर सामने आए लीक्स के अनुसार इसमें 5.5-इंच की अल्ट्रा नैरो फ्रेम स्कीन होगी। इस फोन में शाओमी का पाइन फ्रूट आॅक्टा-कोर प्रोसेसर होगा। मी 5सी में 3जीबी रैम के साथ 64जीबी की इंटरनल स्टोरज दिए जाने की उम्मीद है।
लॉन्च से पहले ही सामने आई एचटीसी वन एक्स10 की फोटोज़
फोटोग्राफी के लिए इस फोन में 12-मेगापिक्सल के रियर कैमरे के साथ 8-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा हो सकता है। यह फोन एमआईयूआई 8 आॅपरेटिंग सिस्टम पर पेश किया जा सकता है तथा पावर बैकअप के लिए इसमें 4,500एमएएच की बैटरी दी जा सकती है। लीक्स के अनुसार कंपनी अपने इस फोन को मार्च माह में पेश कर सकती है।