शाओमी के सब ब्रांड ‘पोको इंडिया’ ने पिछले हफ्ते ही भारत में दस्तक देते हुए अपना पहला स्मार्टफोन ‘पोको एफ1’ लॉन्च किया था। पोको एफ1 की शुरूआती कीमत 20,999 रुपये है और यह स्नैपड्रैगन 845 चिपसेट पर लॉन्च होने वाला विश्व का पहला स्मार्टफोन है जो इस प्राइस रेंज में उतारा गया है। पोको एफ1 आज से अपनी पहली सेल के लिए उपलब्ध होने जा रहा है। इस फोन को शॉपिंग साइट फ्लिपकार्ट से एक्सक्लूसिव खरीदा जा सकता है।
पोको इंडिया ने फ्लिपकार्ट को पोको एफ1 के सेल का एक्सक्लूसिव पार्टनर रखा है। फ्लिपकार्ट के साथ ही इस फोन को शाओमी की आॅफिशियल वेबसाइट मी डॉट कॉम से भी खरीदा जा सकता है। पोको एफ1 को कंपनी द्वारा सिर्फ फ्लैश सेल में ही बेचा जाएगा। फोन की पहली सेल आज दोपहर 12 बजे शुरू होगी। पोको एफ1 को फ्लिपकार्ट से खरीदने के लिए (यहां क्लिक करें) तथा शाओमी की वेबसाइट से खरीदने के लिए (यहां क्लिक करें)
कीमत की बात करें तो पोको एफ1 के 6जीबी/64जीबी स्टोरेज को 20,999 रुपये तथा 6जीबी/128जीबी मैमोरी वेरिएंट को 23,999 रुपये की कीमत पर लॉन्च किया गया है। वहीं फोन के 8जीबी/128जीबी मैमोरी वेरिएंट को 28,999 रुपये की कीमत पर खरीदा जा सकता है। कंपनी ने पोको एफ1 का एक स्पेशल आरमर्ड एडिशन भी पेश किया है जो 8जीबी रैम के साथ 256जीबी की स्टोरेज सपोर्ट करता है। इस स्पेशल वेरिएंट की कीमत 29,999 रुपये रखी गई है।
पोको एफ1 के ब्लू और ग्रेफाइट ब्लैक कलर वेरिएंट में खरीदा जा सकता है। एचडीएफसी क्रेडिट कार्ड धारकों को पोको एफ1 के सभी वेरिएंट्स पर 1,000 रुपये की छूट दी जा रही है।