Xiaomi जब भारत में आई तब किसी ने भी नहीं सोचा था कि यह चीनी कंपनी इतनी तेजी से बढ़ेगी कि इंडिया का सबसे बड़ा स्मार्टफोन ब्रांड बन जाएगी। Xiaomi ने वर्षों तक नंबर वन रही Samsung को भी इस रेस में बड़ी आसानी से पछाड़ दिया। वहीं अब खबर आ रही है कि Xiaomi भारत में लगातार 8वीं तिमाही में भी नंबर वन का खिताब पाने में सफल रही है। यानि लगातार दो साल से Xiaomi इंडिया का नंबर वन स्मार्टफोन बना हुआ है।
भारतीय स्मार्टफोन बाजार में जुड़ी यह जानकारी International Data Corporation (IDC) ने अपनी ताजा रिपोर्ट में दी है। IDC ने साल की दूसरी तिमाही के आकंड़ें शेयर किए हैं जिसमें इंडिया के स्मार्टफोन बाजार और विभिन्न मोबाइल ब्रांड्स की सेल और शेयर का लेखा जोखा शामिल है। इस रिपोर्ट में बताया गया है कि साल 2019 की तीसरी तिमाही भारतीय बाजार के बेहद खास रही है और इस दौरान इंडियन स्मार्टफोन मार्केट ने अब तक की सबसे अधिक शिपमेंट पाई है।
बिके 3,69,00,000 स्मार्टफोन
IDC ने अपनी रिपोर्ट में कहा है कि साल 2019 की दूसरी तिमाही यानि अप्रैल – मई – जून महीने के दौरान भारत में कुल 36.9 मिलियन यानि (369 लाख) स्मार्टफोंस की सेल हुई है। यह इंडियन मार्केट में हुई सबसे बड़ी शिपमेंट बताई गई है। रिपोर्ट के मुताबिक साल 2018 की दूसरी तिमाही की तुलना में साल 2019 की दूसरी तिमाही में हुई स्मार्टफोंस की सेल में 9.9 प्रतिशत की बढ़ोतरी देखी गई है।
इसी तरह अप्रैल से जून के दौरान इंडिया में हुई स्मार्टफोंस की सेल 2019 में ही जनवरी से मार्च महीने के दौरान बिके स्मार्टफोन से 14.8 प्रतिशत अधिक रही है। आपको बता दें कि पिछले साल की दूसरी तिमाही में 334 लाख स्मार्टफोन देशवासियों द्वारा खरीदें गए थे। वहीं इस साल की दूसरी तिमाही में यह आकंड़ा बढ़कर 369 लाख हो गया है।
Xiaomi फिर नंबर वन
साल 2019 में बिके स्मार्टफोंस में सबसे ज्यादा मोबाइल Xiaomi कंपनी ने बेचे हैं। इस दौरान भारतीय बाजार में Xiaomi की हिस्सेदारी 28.3 प्रतिशत की रही है। Xiaomi के बाद Samsung दूसरे स्माथ पर रही है जिसकी हिस्सेदारी 25.3 प्रतिशत की रही। इसी तरह 15.1 प्रतिशत मार्केट शेयर के साथ Vivo तीसरे और 9.7 प्रतिशत शेयर के साथ Oppo चौथे नंबर पर आई है। इस सूची में Realme का नाम पांचवें नंबर पर आया है जिसका मार्केट शेयर अप्रैल से जून के दौरान 7.6 प्रतिशत रहा है।
वहीं पिछले साल से तुलना करें तो साल 2018 की दूसरी तिमाही में Xiaomi के नाम 29.7 प्रतिशत मार्केट शेयर था। वहीं Samsung ने 23.9 प्रतिशत मार्केट शेयर के साथ दूसरा स्थान पाया था। पिछले साल Vivo ने देश के स्मार्टफोन बाजार में हिस्सेदारी 12.6 प्रतिशत थी तथा Oppo का मार्केट शेयर 7.6 प्रतिशत था। वहीं साल 2018 में Realme के नाम महज़ 1.2 प्रतिशत मार्केट शेयर थे।
Realme vs Xiaomi
यहां ध्यान देने वाली है कि Realme ने एक साल में ही अपना देश में अपना बाजार बेहद ज्यादा बढ़ा लिया है। पिछले साल की दूसरी तिमाही की तुलना में इस साल की दूसरी तिमाही तक Realme ने सीधे 602.4 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की है। ऐसे में यह कहना कोई गलत नहीं होगा कि आने वाले समय में Realme Xiaomi के लिए बेहद बड़ा खतना बन सकती है।