Xiaomi को लेकर कई दिनों से चर्चा है कि कपंनी अपनी ‘रेडमी’ सेग्मेंट के नए स्मार्टफोन मॉडल Redmi 10 पर काम कर रही है और यह मोबाइल फोन लो बजट में बाजर में उतारा जाएगा। शाओमी ने हालांकि अभी तक यह साफ नहीं किया है कि आखिर रेडमी 10 अब तक टेक मार्केट में एंट्री लेगा, लेकिन विभिन्न लीक्स और सर्टिफिकेशन्स में Redmi 10 स्मार्टफोन सामने आ चुका है। इसी कड़ी में एक बार फिर से Redmi 10 ने टेक जगत की सुर्खियां बटोरी है और अब यह फोन Indonesia Telecom certification पर लिस्ट हुआ है।
Redmi 10 स्मार्टफोन को इंडोनेशिया टेलीकॉम सर्टिफिकेशन्स साइट पर इसी हफ्ते लिस्ट किया गया है। वेबसाइट पर फोन को 21061119AG मॉडल के साथ सर्टिफाइड किया गया है। गौरतलब है कि इसी मॉडल नंबर के साथ यह मोबाइल फोन बीते दिनों अमेरिकी सर्टिफिकेशन साइट एफसीसी पर भी स्पॉट किया गया है। इस नई लिस्टिंग में रेडमी 10 की कोई स्पेसिफिकेशन्स तो सामने नहीं आई है लेकिन इतना जरूर साफ हो गया है कि इस मोबाइल फोन लॉन्च बेहद करीब है तथा शाओमी जल्द ही इस फोन को बाजार में उतार देगी।
Redmi 10 की स्पेसिफिकेशन्स
Xiaomi ने Redmi 10 की स्पेसिफिकेशन्स को अभी पर्दे में रखा है लेकिन विभिन्न लीक्स और सर्टिफिकेशन्स के जरिये इस फोन से जुड़ी कई अहम जानकारियां सामने आ चुकी है। एफसीसी लिस्टिंग की ही बात करें तो यह फोन एंडरॉयड 11 ओएस से लैस होगा और मीयूआई 12.5 के साथ काम करेगा। वहीं फोन में डुअल बैंड वाईफाई और 4जी एलटीई जैसे फीचर्स दिए जाने की खुलासा भी सर्टिफिकेशन में हो चुका है।
Redmi 10 को लेकर बताया गया है कि कंपनी इस मोबाइल को तीन वेरिएंट्स में बाजार में उतार सकती है। फोन के बेस वेरिंएट में 4 जीबी रैम मैमोरी के साथ 64 जीबी स्टोरेज दी जा सकती है। इसी तरह फोन के दूसरे वेरिएंट में 4 जीबी रैम के साथ 128 जीबी की इंटरनल स्टोरेज देखने को मिल सकती है। वहीं रेडमी 10 का सबसे बड़ा वेरिएंट 6 जीबी रैम से लैस बताया गया है जिसके साथ 128 जीबी की इंटरनल मैमोरी दी जा सकती है।
शाओमी रेडमी 10 स्मार्टफोन कब तक टेक मार्केट में कदम रखेगा इस बारे में अभी कुछ भी पुख्ता नहीं कहा जा सकता है लेकिन उम्मीद कर सकते हैं कि अगस्त महीने में कंपनी इस डिवाईस से पर्दा उठा देगी। लगे हाथ आपको बता दें कि सर्टिफिकेशन्स साइट पर Redmi 10 स्मार्टफोन के साथ ही Mi Pad 5 भी सर्टिफाइड हुआ है जो यह साफ करता है कि Xiaomi टेक मार्केट में अपना नया टैबलेट डिवाईस उतारने की तैयारियों में भी लगी हुई है।