सस्ता स्मार्टफोन Redmi 10 Power जल्द हो सकता है इंडिया में लॉन्च, जानें डिटेल

Xiaomi Redmi 10 Power India Launch soon in low budget

Xiaomi ने हाल ही में भारतीय बाजार में अपना लो बजट स्मार्टफोन Redmi 10 लॉन्च किया है। यह सस्ता मोबाइल फोन सिर्फ 10,999 रुपये की कीमत पर मार्केट में आया है जो 50MP Camera और 6,000mAh Battery जैसी स्पेसिफिकेशन्स सपोर्ट करता है। रेडमी 10 की सेल इंडिया में आने वाली 24 मार्च से शुरू होने वाली है लेकिन इस फोन की बिक्री शुरू होने से पहले ही एक बड़ी खबर सामने आई है कि बेहद जल्द भारत में इसी रेडमी फोन का एक और वर्ज़न Redmi 10 Power भी लॉन्च किया जाएगा।

Show Full Article

Redmi 10 Power की जानकारी एक विदेशी टिपस्टर के जरिये सामने आई है। टिपस्टर का कहना है कि शाओमी कंपनी अपने रेडमी ब्रांड का एक नया और सस्ता स्मार्टफोन रेडमी 10 पावर इंडिया में लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। Redmi 10 Power एक लो बजट फोन ही होगा जो यूरोप में Redmi 10C नाम के साथ बिकेगा। यूरोपियन रेडमी 10सी या फिर रेडमी 10 पावर की स्पेसिफिकेशन्स या प्राइस की जानकारी तो अभी सामने नहीं आई है लेकिन उम्मीद है कि अप्रैल महीने में यह फोन 10 हजार के बजट में बाजार में दस्तक दे सकता है।

Xiaomi Redmi 10 Power India Launch soon in low budget

Redmi 10 2022 की स्पेसिफिकेशन्स

रेडमी 10 स्मार्टफोन के 4GB + 64GB वेरिएंट को 10,999 रुपये और 6GB + 128GB वेरिएंट को 12,999 रुपये की कीमत पर भारत में लॉन्च किया गया है। इस स्मार्टफोन में 1500 x 720 पिक्सल रेज्ल्यूशन वाली 6.71-इंच की एचडी+ एलसीडी डिसप्ले दी गई है जो कोर्निंग गोरिल्ला ग्लास से प्रोटेक्टेड है। कनेक्टिविटी फीचर में 4जी एलटीई, डुअल-बैंड वाई-फाई, ब्लूटूथ, जीपीएस और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट शामिल हैं। यह भी पढ़ें : 120W Fast Charging और 108MP Camera की ताकत के साथ Redmi K50 Pro लॉन्च, इसमें है 12GB RAM

यह फोन एंडरॉयड 11 पर लॉन्च हुआ है जो मीयूआई 13 के साथ मिलकर काम करता है। प्रोसेसिंग के लिए इस फोन में क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 680 चिपसेट दिया गया है। वहीं ग्राफिक्स के लिए इस फोन में एड्रेनो 610 जीपीयू मौजूद है। बता दें कि यह रेडमी फोन 2 जीबी की वर्चुअल रैम भी सपोर्ट करता है जिससे फोन में मैक्सिमम 8 जीबी रैम की पावर दी जा सकती है। सिक्योरिटी के लिए यह फोन रियर फिंगरप्रिंट सेंसर सपोर्ट करता है।

Xiaomi Redmi 10 Power India Launch soon in low budget

फोटोग्राफी के लिए यह स्मार्टफोन डुअल रियर कैमरा सपोर्ट करता है। फोन के बैक पैनल पर 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर दिया गया है जिसके साथ 2 मेगापिक्सल का डेफ्थ सेंसर मौजूद है। इसी तरह सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए यह मोबाइल फोन 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा सपोर्ट करता है। पावर बैकअप के लिए इस फोन में 6,000एमएएच की बैटरी दी गई है जो 18वॉट चार्जिंग तकनीक सपोर्ट करता है।

Key Specs

Xiaomi Redmi 10
Qualcomm Snapdragon 680 | 4 GBProcessor
6.7 inches (17.02 cm) Display
50 MP + 2 MPRear camera
5 MPSelfie camera
6000 mAh Battery
See Full Specs
Xiaomi Redmi 10 Price
Rs. 9,499
Go To Store
Rs. 9,499
Go To Store
Rs. 9,579
Go To Store
See All Prices

Best Competitors

See All Competitors

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here