Xiaomi को इंडियन स्मार्टफोन मार्केट का सबसे बड़ा ब्रांड कहे तो गलत नहीं होगा। कंपनी को टेक जगत में दस्तक दिए 5 साल हो गए हैं और इन पांच सालों में Xiaomi बेहद तेजी से बढ़ी है। भारत में लो बजट को अपना हथियार बनाते हुए शाओमी ने एक के बाद एक ऐसे स्मार्टफोन लॉन्च किए जो बेहद ही कम कीमत पर शानदार स्पेसिफिकेशन्स से लैस थे। Xiaomi ने Redmi 4A के रूप में भारत में अपना सबसे सस्ता फोन लॉन्च किया था, जिसमें बाद Redmi 5A और Redmi 6A ने इस लीग को आगे बढ़ाया। अब कंपनी Redmi 7A स्मार्टफोन इंडिया में ला रही है।
Redmi 7A के लॉन्च की घोषणा Xiaomi India के एमडी मनु कुमार जैन ने अपने ट्वीटर हैंडल के जरिये की है। मनु जैन ने बता दिया है कि कंपनी भारत में Redmi 7A स्मार्टफोन को लॉन्च करने वाली है। Redmi 7A के लॉन्च की घोषणा के साथ ही कंपनी अधिकारी ने ‘Redmi A’ टाईटल वाले स्मार्टफोंस से जुड़ा एक चौंकाने वाला आंकड़ा भी शेयर किया है। मनु कुमार जैन ने बताया है कि कंपनी ने Redmi 4A, Redmi 5A और Redmi 6A की कुल मिलाकर 23.6 मिलियन यूनिट बेची हैं, जो आस्ट्रेलिया की कुल जनसंख्या से भी ज्यादा है।
Total no. of #Redmi 4A, 5A & 6A phones sold in India = 23.6M units (till April '19), which is > population of #Australia! 💪
And now #SmartDeshKaSmartphone #Redmi7A is coming to continue the legacy! 🎉🎉
Mi Fans! Any guesses on launch date? 😎#Xiaomi ❤️ pic.twitter.com/mHg7bdEjLY
— Manu Kumar Jain (@manukumarjain) June 28, 2019
Xiaomi हेड ने ये आकंड़े अप्रैल 2019 तक के बताए हैं। ट्वीट के अनुसार रेडमी ए टाईटल वाले इन तीनों स्मार्टफोंस की 236 लाख से ज्यादा यूनिट अब तक भारत में बेची जा चुकी है। ट्वीट में साल 2014 में रही आस्ट्रेलिया की जनसंख्या का हिसाब भी बताया गया है जो 236 लाख से कम था। यानि 2014 में रही आस्ट्रेलिया की जितनी आबादी थी उससे ज्यादा Redmi 4A, Redmi 5A और Redmi 6A इंडियन बाजार में बेचे जा चुके हैं। आपको बता दें कि यहां साल 2014 का जिक्र इसलिए किया गया है क्योंकि इसी साल Xiaomi ने मोबाइल बाजार में एंट्री की थी।
Xiaomi Redmi 7A
रेडमी 7ए की बात करें तो इस फोन को 18:9 आस्पेक्ट रेशियो पर पेश किया गया है जो 720 x 1,440 पिक्सल रेज्ल्यूशन वाली 5.45-इंच की आईपीएस एलसीडी एचडी+ डिसप्ले सपोर्ट करता है। यह फोन एंडरॉयड 9 पाई आधारित मीयूआई 10 पर पेश किया गया है जो ऑक्टा-कोर प्रोसेसर के साथ क्वालकॉम के स्नैपड्रैगन 439 चिपसेट पर रन करता है। वहीं ग्राफिक्स के लिए इस फोन में एड्रेनो 505 जीपीयू मौजूद है। यह भी पढ़ें : लॉन्च से पहले ही जानें Xiaomi Mi CC9 और Mi CC9e की पूरी स्पेसिफिकेशन्स, वेबसाइट पर हो गए है लिस्ट
कंपनी की ओर से Redmi 7A को चीन में 2 जीबी रैम मैमोरी पर पेश किया गया है जो 16जीबी मैमोरी और 32जीबी स्टोरेज के दो स्टोरेज वेरिएंट में बिक रहा है। दोनों ही वेरिएंट्स की स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिये बढ़ाया जा सकता है। फोटोग्राफी सेग्मेंट की बात करें तो फोन के बैक पैनल पर एलईडी फ्लैश के साथ 13-मेगापिक्सल रियर कैमरा दिया गया है। वहीं सेल्फी के लिए यह 5-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा सपोर्ट करता है।
Redmi 7A एक डुअल सिम फोन है जो 4जी सपोर्ट करता है। इस फोन में किसी प्रकार का फिंगरप्रिंट स्कैनर नहीं दिया गया है लिहाजा फोन को अनलॉक करने के लिए यूजर्स को पिन और फेस अनलॉक का इस्तेमाल करना होगा। वहीं पावर बैकअप के लिए Redmi 7A में 4,000एमएएच की बड़ी बैटरी दी गई है। Xiaomi Redmi 7A को ब्लैक और ब्लू कलर ऑप्शन में पेश किया है। कंपनी की ओर से फोन के 16जीबी मैमोरी वेरिएंट और 32जीबी मैमोरी वेरिएंट को इंडियन करंसी अनुसार तकरीबन 5,500 रुपये और 6,000 रुपये की कीमत पर लॉन्च किया गया है। यह भी पढ़ें : शाओमी फैन्स के लिए खुशखबरी, Redmi Note 7 Pro का ‘ताकतवर’ वेरिएंट 30 जून तक मिलेगा ओपन सेल में
91मोबाइल्स को Xiaomi के बिजनेस हेड अनुज कुमार पहले ही बता चुके है कि कंपनी Redmi 7A को भारत में लॉन्च करने की प्लानिंग कर रही है और जल्द ही यह स्मार्टफोन बाजार में उतार दिया जाएगा। अनुज कुमार ने हालांकि Redmi 7A की लॉन्च डेट और इसकी कीमत व सेल के जुड़ी अन्य कोई जानकारी नहीं दी है लेकिन कंपनी अधिकारी द्वारा इतना जरूर साफ कर दिया गया है कि Redmi 7A या तो भारत में Redmi K20 सीरीज़ के साथ लॉन्च किया जाएगा या फिर रेडमी के20 सीरीज़ के कुछ दिनों बाद बाजार में उतार दिया जाएगा। हमारे अनुमान के अनुसार Redmi 7A 22 जुलाई को इंडिया में लॉन्च किया जा सकता है।