भारत के मोबाईल बाजार में सबसे बड़ी कंपनी बनकर उभरने वाली शाओमी ने पिछले हफ्ते ही अपनी रेडमी सीरीज़ में नया फोन रेडमी 5 लॉन्च किया था। यह फोन कल यानि 20 मार्च को अपनी पहली सेल के लिए उपलब्ध होगा। शाओमी ने अन्य स्मार्टफोन की तरह यह फोन भी फ्लैश सेल में बिकेगा। अपने फैन्स तक रेडमी 5 की भरपूर मात्रा पहॅुंचाने के लिए कंपनी इस बार रेडमी 5 की पहली फ्लैश सेल में 4 लाख से भी ज्यादा हैंडसेट उपलब्ध कराने वाली है। ऐसा पहली बार होगा जब शाओमी के किसी फोन की इतनी ज्यादा क्वॉन्टिटी फ्लैश सेल में शामिल होगी।
शाओमी इंडिया के प्रोडक्ट मैनेजर ने अपने ट्वीटर हैंडल से इस बात की जानकारी दी है। ट्वीट में बताया गया है कि शाओमी रेडमी 5 के 4 लाख से भी ज्यादा हैंडसेट इस फोन की पहली सेल में उपलब्ध रहेंगे। गौरतलब है कि लगभग हर बार ऐसा देखा गया है कि जब भी शाओमी फोन की फ्लैश सेल शुरू होती है तब कुछ ही मिनटों में शाओमी स्मार्टफोन आउट आॅफ स्टॉक हो जाते हैं। इस स्थिति में पूरा स्टॉक सोल्ड आउट हो जाने के बाद शाओमी फैन्स को मन मसोस कर रह जाना पड़ता था।
We heard you, we are bringing the largest quantity ever. Over 4 lakh #Redmi5 will go on sale on 20th March – 12 noon. #CompactPowerhouse pic.twitter.com/Q7s4jwMO4L
— Rohit Ghalsasi (@rohitghalsasi) March 19, 2018
अधिक से अधिक शाओमी यूजर्स नए स्मार्टफोन रेडमी 5 को खरीद पाएं इस लक्ष्य के साथ शाओमी इस बार फोन की 4 लाख से ज्यादा यूनिट लेकर फ्लैश सेल की शुरूआत करने जा रही है। शाओमी रेडमी 5 की पहली सेल कल दोपहर 12 बजे से मी डॉट कॉम और अमेज़न इंडिया पर आयोजित की जाएगी। शाओमी रेडमी 5 को यदि अमेज़न इंडिया से खरीदना चाहते हैं यहां क्लिक करें। वहीं मी डॉट कॉम से खरीदने के लिए यहां क्लिक करें।
मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान होंगे वीवो के नए ब्रांड एम्बेसडर, रणवीर सिंह को किया रिप्लेस
शाओमी रेडमी 5 की कीमत की बात करें तो देश में इस फोन के 2जीबी रैम/16जीबी मैमोरी वेरिएंट को 7,999 रुपये, 3जीबी रैम/32जीबी स्टोरेज वेरिएंट को 8,999 रुपये और 4जीबी रैम/64जीबी मैमोरी वाले वेरिएंट को 10,999 रुपये की कीमत पर लॉन्च किया गया है। शाओमी रेडमी 5 के फुल फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स जानने के लिए यहां क्लिक करें