पिछले साल के अंत में ही शाओमी ने अपना सबसे सस्ता एंडरॉयड फोन रेडमी 5ए को पेश किया था। इस फोन को लेकर काफी चर्चा है और जब भी यह सेल पर होता है कुछ ही देर में सोल्ड आउट हो जाता है। हालांकि शाओमी फैंस के लिए अच्छी खबर यह है कि आज फिर से यह फोन सेल के लिए जा रहा है जहां आप दोपहर 12 बजे से आॅनलाइन स्टोर फ्लिपकार्ट और मी इंडिया स्टोर से खरीद सकते हैं। आज के सेल की सबसे खास बात यह कही जा सकती है कि इसमें अब तक शाओमी रेडमी 5ए सिर्फ गोल्ड और ग्रे कलर में उपलब्ध था लेकिन आज के सेल में नया रोज़ गोल्ड मॉडल भी उपलब्ध होगा। हाल में ही कंपनी ने इसे लॉन्च किया है।
शाओमी रेडमी 5ए भारतीय बाजार में दो मॉडल में उपलब्ध है जिनकी कीमत क्रमश: 5,999 रुपये और 6,999 रुपये है लेकिन कंपनी ने 2जीबी रैम वाले मॉडल पर 1,000 रुपये के छूट की घोषणा की है और यह फोन 4,999 रुपये में सेल के लिए उपलब्ध है। 50 लाख यूजर को इस छूट का लाभ प्राप्त होगा।
शाओमी रेडमी 5ए के सारे स्पेसिफिकेशन
शाओमी रेडमी 4ए में आपको 5-इंच की स्क्रीन मिलेगी। फोन का स्क्रीन रेजल्यूशन एचडी (1280×720 पिक्सल) है। यह फोन क्वालकॉम के स्नैपड्रैगन 425 चिपसेट पर कार्य करता है और इसमें 1.4गीगाहट्र्ज का क्वॉडकोर प्रोसेसर दिया गया है। भारत में रेडमी 5ए 2जीबी और 3जीबी रैम मॉडल के साथ उपलब्ध है। वहीं इसमें 16जीबी और 32जीबी की इंटरनल मैमोरी है। फोन में मैमोरी कार्ड सपोर्ट है और आप 256जीबी तक के मैमोरी कार्ड का उपयोग कर सकते हैं।
यह फोन एंडरॉयड आॅपरेटिंग सिस्टम 7.1 नुगट पर कार्य करता है जो मीयूआई 9 पर उपलब्ध है। चुंकि ओरियो आ गया है ऐसे में यह फोन यदि नए आॅपरेटिंग सिस्टम पर होता तो ज्यादा बेहतर कहा जाता। रेडमी 5ए में आपको 13-मेगापिक्सल के रियर कैमरा मिलेगा। वहीं फ्रंट कैमरा 5-मेगापिक्सल का है जिसका उपयोग आप सेल्फी के अलावा वीडियो चैट के लिए भी कर सकते हैं।
दोहरा सिम सपोर्ट है और दोनो स्लॉट में आप 4जी वोएलटीई का उपयोग कर सकते हैं। शाओमी रेडमी 5ए को कंपनी ने 3,000 एमएएच की बैटरी के साथ पेश किया है