चीनी एप्पल कही जाने वाली टेक कंपनी शाओमी भारत में कितनी मशहूर हो चुकी है इसपर कोई संदेह नहीं है। अपने अनेंको स्मार्टफोन्स के जरिये शाओमी ने रिकॉर्ड तोड़ सेल की है। इसी कड़ी में अब शाओमी का एक और डिवाईस भी जुड़ गया है। शाओमी की ओर से खबर आई है कि कंपनी के सस्ते स्मार्टफोन रेडमी 5ए ने शाओमी की सफलता को नया आयाम दिया है, इस फोन ने 1 महीनें से भी कम समय में 10 लाख से भी ज्यादा यूनिट सेल करने का रिकॉर्ड बनाया है।
शाओमी इंडिया के हैड मनु कुमार जैन ने अपने आॅफिशियल ट्वीटर अकाउंट के जरिये यह जानकारी शेयर की है। मनु जैन ने बताया है कि कंपनी के सस्ते स्मार्टफोन रेडमी 5ए की एक महीने में ही 1 मिलियन यानि 10 लाख से भी ज्यादा यूनिट बिकी है। रेडमी 5ए के इस नए रिकॉर्ड से शाओमी ने एक बार फिर साबित कर दिया है कि इन दिनों भारतीय बाजार में कंपनी का कोई सानी नहीं है।
Thrilled to announce that we've sold 1+ Mn #Redmi5A in less than a month!
Thank you, Mi Fans for showering us with your incredible love & support! RT and 5 lucky winners will win Mi Band HRX 😇 #DeshKaSmartphone @RedmiIndia @XiaomiIndia pic.twitter.com/GYUplRR9mu
— Manu Kumar Jain (@manukumarjain) January 9, 2018
आपको बता दें कि शाओमी ने रेडमी 5ए को ‘देश का स्मार्टफोन’ नाम दिया गया था। इस फोन को 2 जीबी रैम/16 जीबी मैमोरी और 3 जीबी रैम/32 जीबी मैमोरी के दो वेरिएंट में लॉन्च किया गया था जिनकी कीमत क्रमश: 4,999 रुपये तथा 6999 रुपये है। इन दोनों के वेरिएंट्स की कीमत को कार्ड के जरिये 128जीबी तक बढ़ाया जा सकता है।
स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो इस फोन में 5-इंच की एचडी डिसप्ले दी गई है। यह फोन 64बिट क्वॉडकोर स्नैपड्रैगन 425 चिपसेट पर रन करता है। फोन में 13-मेगापिक्सल का बैक और 5-मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है। डुअल सिम सपोर्ट के साथ ही इसमें 3,000एमएएच की बैटरी दी गई है।