91मोबाइल्स ने पिछले हफ्ते ही अपनी एक्सक्लूसिव रिपोर्ट में बताया था कि Xiaomi अपनी रेडमी सीरीज़ के तहत नए स्मार्टफोन Redmi 7A को भारत में लॉन्च करने की प्लानिंग कर रही है और यह स्मार्टफोन बेहद ही सस्ती कीमत पर बाजार में उतारा जाएगा। वहीं आज कंपनी ने अपने इस फोन की लॉन्च डेट से पर्दा उठा दिया है। Xiaomi ने बता दिया है कि इसी हफ्ते की 4 तारीख को कंपनी Redmi 7A स्मार्टफोन इंडिया में लॉन्च कर देगी।
Xiaomi इंडिया हेड मनु कुमार जैन ने अपने ट्वीटर हैंडल पर एक ट्वीट करते हुए Redmi 7A की लॉन्च डेट का खुलासा किया है। मनु जैन ने बता दिया है कि Redmi 7A आने वाली 4 जुलाई को भारतीय बाजार में उतारा जाएगा। गौरतलब है कि Redmi 7A स्मार्टफोन को कंपनी ‘Smart Desh Ka Smartphone’ टैगलाईन के साथ प्रोमोट कर रही है। यानि यह स्मार्टफोन इंडियन यूजर्स के लिए बना होगा जिसमें कई क्षेत्रिय भाषाएं और भारतीय कैलेंडर जैसे फीचर्स मौजूद होंगे। बता दें कि Redmi 7A को लेकर शॉपिंग साइट फ्लिपकार्ट पर भी प्रोडक्ट पेज बना दिया गया है यानि यह स्मार्टफोन इसी वेबसाइट पर सेल के लिए उपलब्ध होगा।
4 जुलाई को इंडिया आ रहा है Xiaomi का सस्ता फोन Redmi 7A, क्या फिर बनेगा नया रिकॉर्ड ?@RedmiIndia @manukumarjain @XiaomiIndia https://t.co/fwcnG36eDJ
— 91mobilesHindi (@91mobilesHi) July 1, 2019
डिजाईन
Redmi 7A शाओमी का लो बजट स्मार्टफोन है। कंपनी ने इस फोन को मौजूदा नॉच डिसप्ले वाले ट्रेंड से दूर रखते हुए बेजल लेस डिसप्ले पर लॉन्च किया गया है। यह फोन पॉलिकार्बोनेट बॉडी पर बना है। डिसप्ले के उपरी और नीचले ओर बड़े बेजल्स दिए गए हैं। उपर की ओर सेल्फी कैमरा मौजूद है तो नीचे की ओर Redmi ब्रांडिंग दी गई है। यह फोन सिंगल रियर कैमरा सपोर्ट करता है। फोन के बैक पैनल पर उपरी बाई ओर कैमरा सेटअप दिया गया है। यहां एक कैमरा सेंसर के साथ फ्लैश लाईट मौजूद है। फोन के बैक पैनल पर कोई भी फिंगरप्रिंट सेंसर नहीं दिया गया है। वॉल्यूम रॉकर और पावर बटन फोन के दाएं पैनल पर मौजूद है तथा बाएं पैनल पर सिम स्लॉट दिया गया है।
स्पेसिफिकेशन्स
Xiaomi Redmi 7A को 18:9 आस्पेक्ट रेशियो पर पेश किया गया है जो 720 x 1,440 पिक्सल रेज्ल्यूशन वाली 5.45-इंच की आईपीएस एलसीडी एचडी+ डिसप्ले सपोर्ट करता है। यह फोन एंडरॉयड 9 पाई आधारित मीयूआई 10 पर पेश किया गया है जो ऑक्टा-कोर प्रोसेसर के साथ क्वालकॉम के स्नैपड्रैगन 439 चिपसेट पर रन करता है। वहीं ग्राफिक्स के लिए इस फोन में एड्रेनो 505 जीपीयू मौजूद है।
कंपनी की ओर से Redmi 7A को चीन में 2 जीबी रैम मैमोरी पर पेश किया गया था जो 16जीबी मैमोरी और 32जीबी स्टोरेज के दो स्टोरेज वेरिएंट में बिक रहा है। दोनों ही वेरिएंट्स की स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिये बढ़ाया जा सकता है। फोटोग्राफी सेग्मेंट की बात करें तो फोन के बैक पैनल पर एलईडी फ्लैश के साथ 13-मेगापिक्सल रियर कैमरा दिया गया है। वहीं सेल्फी के लिए यह 5-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा सपोर्ट करता है। यह भी पढ़ें : 6जीबी रैम पर लॉन्च हुआ 48-एमपी कैमरे और 4,020एमएएच बैटरी वाला Oppo F11
Redmi 7A एक डुअल सिम फोन है जो 4जी सपोर्ट करता है। इस फोन में किसी प्रकार का फिंगरप्रिंट स्कैनर नहीं दिया गया है लिहाजा फोन को अनलॉक करने के लिए यूजर्स को पिन और फेस अनलॉक का इस्तेमाल करना होगा। वहीं पावर बैकअप के लिए Redmi 7A में 4,000एमएएच की बड़ी बैटरी दी गई है। Xiaomi Redmi 7A को ब्लैक और ब्लू कलर ऑप्शन में पेश किया है। चीन में फोन के 16जीबी मैमोरी और 32जीबी मैमोरी वेरिएंट की कीमत इंडियन करंसी अनुसार तकरीबन 5,500 रुपये और 6,000 रुपये है।