Xiaomi ने सितंबर महीने में भारतीय बाजार में अपनी ‘रेडमी’ सीरीज़ को बढ़ाते हुए नया स्मार्टफोन Redmi 8A लॉन्च किया था। यह स्मार्टफोन लो बजट सेग्मेंट में उतारा गया था जिसे कंपनी ने ऑनलाईन लाईव स्ट्रीम करते हुए सॉफ्ट लॉन्च के जरिये मार्केट में उतारा था। Redmi 8A के लॉन्च के बाद ही इस फोन की सेल Xiaomi की ऑफिशियल वेबसाइट के अलावा सिर्फ शॉपिंग साइट फ्लिपकार्ट पर हो रही थी, जहां यह डिवाईस फ्लैश सेल में ही उपलब्ध होता था। लेकिन अब अपने फैन्स को खुश करते हुए Xiaomi ने घोषणा कर दी है कि अब Redmi 8A स्मार्टफोन के किसी भी वक्त ओपन सेल में खरीदा जा सकता है।
Redmi 8A को Xiaomi द्वारा ओपन सेल के लिए उपलब्ध कर दिया गया है। यानि अब इस डिवाईस को लेने के लिए किसी फ्लैश सेल का इंतजार नहीं करना होगा। Redmi 8A मी डॉट कॉम और फ्लिपकार्ट पर सेल के लिए उपलब्ध रहेगा। आपको बता दें कि शाओमी ने Redmi 8A को ऑफलाईन रिटेल स्टोर्स पर भी सेल के लिए उपलब्ध करा दिया है, लेकिन दुकान से फोन खरीदने के लिए उपभोक्ताओं को 300 रुपये अधिक चुकाने पड़ेंगे। वहीं आज से ऑनलाईन प्लेटफॉर्म पर बिना किसी अतिरिक्त चार्ज के यह फोन लॉन्च प्राइज़ में ही पाया जा सकेगा।
Mi fans, now get your hands on Smart Desh Ka Dumdaar Smartphone, the #Redmi8A anytime you want. Loaded with features, it is one of the best budget phones you can buy.
Get yours now from https://t.co/cwYEXdVQIo, @Flipkart, or Mi Home. pic.twitter.com/mgl10UOnmF
— Redmi India for #MiFans (@RedmiIndia) November 5, 2019
कीमत व वेरिएंट
Xiaomi ने Redmi 8A को भारत में दो वेरिएंट्स में लॉन्च किया है। फोन का बेस वेरिएंट जहां 2 जीबी की रैम मैमोरी सपोर्ट करता है वहीं दूसरे वेरिएंट में 3 जीबी की रैम मैमोरी दी गई है। ये दोनों ही वेरिएंट 32 जीबी की इंटरनल स्टोरेज सपोर्ट करते हैं। कीमत की बात करें तो Redmi 8A के 2 जीबी रैम + 32 जीबी स्टोरेज वेरिएंट को 6499 रुपये में लॉन्च किया गया है तथा फोन के 3 जीबी रैम + 32 जीबी स्टोरेज वेरिएंट को 6999 रुपये की कीमत पर बाजार में उतारा गया था। ये दोनों ही वेरिएंट अभी भी समान कीमत पर सेल के लिए उपलब्ध है। वहीं रिटेल स्टोर्स पर Redmi 8A के 2 जीबी रैम वेरिएंट के लिए 6799 रुपये तथा 3 जीबी रैम वेरिएंट के लिए 7299 रुपये चुकाने होंगे।
Redmi 8A
अगर बात करें फोन की स्पेसिफिकेशन्स की तो Redmi 8A को 19:9 आस्पेक्ट रेशियो पर लॉन्च किया गया है जो 720 × 1520 पिक्सल रेज्ल्यूशन वाली 6.22-इंच की एचडी+ टीएफटी डिसप्ले सपोर्ट के साथ आता है जो गोरिल्ला ग्लास 5 प्रोटेक्शन के साथ आती है। वहीं, रेडमी 8ए एंडरॉयड 9 पाई आधारित मीयूआई पर कार्य करता है जो ऑक्टा-कोर के साथ क्वालकॉम के स्नैपड्रैगन 439 प्रोसेसर पर रन करता है।
फोटोग्राफी सेग्मेंट की बात करें तो Redmi 8A सिंगल रियर कैमरा सपोर्ट करता है। फोन के बैक पैनल पर जहां फ्लैश लाईट के साथ 12 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है जो 1.8 अपर्चर के साथ Sony IMX363 सेंसर से लैस है। वहीं सेल्फी के लिए फोन में 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। वहीं Redmi 8A में डुअल सिम व 4जी एलटीई के साथ 5000एमएएच की बड़ी बैटरी है जो 18 वॉट फास्ट चार्जिंग के साथ आती है। वहीं, फोन में टाइप सी चार्जिंग पोर्ट है।