Xiaomi ने आज भारतीय बाजार में अपना प्रोडक्ट पोर्टफोलियो बढ़ाते हुए नया स्मार्टफोन Redmi 9 Power लाॅन्च कर दिया है। यह फोन ‘रेडमी 9’ सीरीज़ में ही जोड़ा गया है जो शानदार लुक के साथ ही दमदार स्पेसिफिकेशन्स सपोर्ट करता है। रेडमी 9 पावर के साथ ही शाओमी ने इंडियन मार्केट में अपना एक और मोबाइल जोड़ दिया है जो 6,000एमएएच की बड़ी बैटरी से लैस है। Redmi 9 Power की शुरूआती कीमत 10,999 रुपये है जो आने वाली 22 दिसंबर से शाॅपिंग साइट अमेज़न पर सेल के लिए उपलब्ध होगा।
Xiaomi Redmi 9 Power
शाओमी रेडमी 9 पावर को कंपनी की ओर से वाॅटरड्राॅप नाॅच डिसप्ले डिजाईन पर लाॅन्च किया गया है। यह फोन 6.53 इंच की बड़ी फुलएचडी+ डाॅट ड्राॅप डिसप्ले सपोर्ट करता है जो कोर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3 से प्रोटेक्टेड है। रेडमी 9 पावर की डिसप्ले 1500ः1 काॅट्रास्ट रेशियो तथा 400निट्स ब्राइटनेस सपोर्ट करती है। वहीं फोन के यूज़ के दौरान आँखों को सुरक्षित रखने के लिए इसे TÜV Rheinland लो ब्लू लाईट तकनीक से लैस किया गया है।
Xiaomi Redmi 9 Power एंडराॅयड 10 आधारित फोन है जो मीयूआई 12 के साथ काम करता है। इसी तरह प्रोसेसिंग के लिए फोन में 2.0गीगाहर्ट्ज़ क्लाॅक स्पीड वाले आक्टा-कोर प्रोसेसर के साथ क्वाॅलकाॅम का स्नैपड्रैगन 662 चिपसेट दिया गया है। वहीं ग्राफिक्स के लिए रेडमी 9 पावर स्मार्टफोन एड्रेनो 610 जीपीयू सपोर्ट करता है। शाओमी ने अपने फोन को LPDDR4X रैम और UFS 2.2 स्टोरेज से लैस किया है।
यह भी पढ़ें: 5,999 रुपये में लॉन्च हुआ 5,000एमएएच बैटरी और 6.2 इंच डिसप्ले वाला यह सस्ता स्मार्टफोन
फोटोग्राफी सेग्मेंट की बात करें तो रेडमी 9 पावर क्वाॅड रियर कैमरा सपोर्ट करता है। फोन के बैक पैनल पर एलईडी फ्लैश के साथ 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर दिया गया है। इसके अलावा रियर कैमरा सेटअप में 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस, 2 मेगापिक्सल का मैक्रो कैमरा और 2 मेगापिक्सल का ही डेफ्थ सेंसर मौजूद है। वहीं सेल्फी और वीडियो काॅलिंग के लिए यह फोन 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा सपोर्ट करता है।
Redmi 9 Power एक डुअल सिम फोन है जो 4जी वोएलटीई सपोर्ट करता है। बेसिक कनेक्टिविटी फीचर्स के साथ ही सिक्योरिटी के लिए जहां फोन के साईड पैनल पर फिंगरप्रिंट सेंसर इम्बेडेड बटन दिया गया है वहीं यह फोन फेस अनलाॅक फीचर भी सपोर्ट करता है। इसी तरह पावर बैकअप के लिए रेडमी 9 पावर स्मार्टफोन 18वाॅट फास्ट चार्जिंग तकनीक से लैस 6,000एमएएच की बड़ी बैटरी सपोर्ट करता है।
वेरिएंट्स व कीमत
Xiaomi ने Redmi 9 Power को दो वेरिएंट्स में लाॅन्च किया है। फोन का बेस वेरिएंट 4 जीबी रैम मैमोरी के साथ 64 जीबी की इंटरनल स्टोरेज सपोर्ट करता है तथा इसकी कीमत सिर्फ 10,999 रुपये है। इसी तरह फोन के दूसरे वेरिएंट को 4 जीबी रैम मैमोरी + 128 जीबी स्टोरेज पर लाॅन्च किया गया है जिसका प्राइस 11,999 रुपये है। दोनों ही वेरिएंट्स में स्टोरेज को 512 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। रेडमी 9 पावर 22 दिसंबर से अमेज़न पर Mighty Black, Blazing Blue, Fiery Red और Electric Green कलर में सेल के लिए उपलब्ध हो जाएगा।